ETV Bharat / state

Tiger Attack On farmers: खेत में काम कर रहे दो किसानों पर बाघ ने किया हमला, एक की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 7:24 PM IST

बाघ का हमला
बाघ का हमला

बहराइच में (Tiger Attack On farmers) बाघ ने खेत में काम कर रहे दो किसानों को हमला कर घायल कर दिया. वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को घटनास्थल की तरफ न जाने की सलाह दी है. वहीं, गश्त भी शुरू कर दी है.

बहराइच: बिछिया कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बर्दिया गांव में एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. बचाव करने आए दूसरे किसान साथी पर भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची. लेकिन, बाघ जंगल की तरफ भाग गया. तब कहीं जाकर किसानों की जान बची.

भारत-नेपाल सीमा के समीप जंगल से सटे थाना सुजौली क्षेत्र के बर्दिया गांव में शनिवार सुबह अपने खेतों में काम कर रहे किसान बाबूराम (70) पर बाघ ने हमला कर दिया. तभी साथ में मौजूद महेश (25) बाबूराम को बचाने के लिए दौड़ा. इस पर बाघ ने उस पर भी हमला कर दिया. दोनों किसानों की चीख सुनकर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण हाका लगाते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ को देखकर बाघ दोनों किसानों को घायलकर जंगल की तरफ भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, घटनास्थरल पर भारी भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने दोनों घायल किसानों को पीएचसी आम्बा में भर्ती कराया. जहां बाबूराम की हालत गंभीर होने पर परिवारीजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल बहराइच ले गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने घटनास्थल के आसपास वन विभाग की टीम के साथ गश्त शुरू कर दी है. वहीं, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए घटनास्थल के आस-पास न जाने के लिए भी बोला है.


यह भी पढ़ें: Pilibhit Tiger Attack : 6 दिन में बाघ का दूसरा हमला, ग्रामीण को बनाया निवाला, लोगों में दहशत


यह भी पढ़ें: Pilibhit News: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौके पर ही मौत

Last Updated :Sep 30, 2023, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.