ETV Bharat / state

Fire in Bahraich: मोमबत्ती की लौ से पूरा घर हुआ राख, आग से झुलसकर दो सगे भाइयों की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 2:10 PM IST

ि
ि

बहराइच में मोमबत्ती से लगी आग (Fire in Bahraich) की चपेट में आने से 2 मासूम सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. दो बच्चों की मौत के बाद घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.


बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार की रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां बौंडी थाना इलाके के एक घर में मोमबत्ती जलाने से आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 2 मासूम सगे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ि
दो भाइयों की मौत के बाद मौके पर ग्रामीण मौजूद.

पूरा मामला बौंडी थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा का है. गांव निवासी बद्री विशाल मिश्र के घर से चंद कदम की दूरी पर दुर्गा पूजा पंडाल लगा हुआ है. गुरुवार की रात वह पूजा कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उनके 2 बच्चे 6 वर्षीय सत्या और 4 वर्षीय सनी घर में मौजूद थे. जबकि उनकी पत्नी घर के बरामदे में सो रही थी. बिजली न होने पर उन्होंने कमरे में उजाला के लिए मोमबत्ती जलाकर बच्चों को लिटाकर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए.

ि
आग से बच्चों की मौत के बाद लोगों की भीड़ जमा हुई.

जानकारी के अनुसार मोमबत्ती जलने के कुछ देर बाद कमरे में आग लग गई. कमरे से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. मौके पर पहुंचे बद्री विशाल मिश्र ने अन्य ग्रामीणों की मदद से घर के अंदर पहुंचे. लेकिन तब तक घर का कमरा जलकर राख हो गया था. उन्होंने गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को घर के अंदर से बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए. लेकिन रास्ते में ही दोनों बच्चों की मौत हो गई. दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दो बच्चों की मौत के बाद गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

एसओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि घर में आग लगने से 2 बच्चों की मौत की सूचना मिली है. पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- मोमबत्ती से लगी आग, कमरे में सो रहे पति-पत्नी झुलसे और बच्ची की मौत

यह भी पढ़ें- बदायूं में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.