ETV Bharat / state

बढ़ते सड़क हादसों पर काबू पाने की नई मुहिम, जागरुकता अभियान बना सहारा

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 5:43 AM IST

बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए बहराइच परिवहन निगम ने नई पहल शुरू करने की कवायद की है. प्रशासन लोगों में जन जागरूकता पैदा कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम करने की मुहिम में जुटा है.

बढ़ते सड़क हादसो पर काबू पाने की नई मुहिम.

बहराइच: बढ़ते सड़क हादसों से बहराइच कराह रहा है. जनवरी से जुलाई 2019 तक जिले में 334 मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 167 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 245 लोग घायल हुए हैं. मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन और प्रशासन गंभीर है . प्रशासन ने मार्ग दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए एक मुहिम शुरू की है. वह लोगों में जन जागरूकता पैदा कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम करने की मुहिम में जुटा है .

बढ़ते सड़क हादसो पर काबू पाने की नई मुहिम.


सड़क दुर्घटनाओं के ये हैं आंकड़े

  • नेपाल का सीमावर्ती जनपद बहराइच प्रदेश के सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाले जिलों में शुमार है.
  • आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक 334 मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं .
  • साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 167 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं 245 लोग घायल हुए हैं.
  • वर्ष 2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो 333 मार्ग दुर्घटना हुईं. जिसमें 169 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी .

पढ़ें- बहराइच: टोल प्लाजा पर दबंगों का कहर, टोल कर्मियों से की मारपीट

सरकार बढ़ती मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिंतित है. इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन चिंतित है . इसके लिए दो तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों में मार्ग दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नए मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 में सरकार द्वारा जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है .

-वीरेंद्र सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी


Intro:एंकर- बढ़ते सड़क हादसों से बहराइच करा रहा है . जनवरी से जुलाई 2019 तक जिले में 334 मार्ग दुर्घटनाएं हुई हैं . जिसमें 167 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है . जबकि 245 लोग घायल हुए हैं . मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन और प्रशासन गंभीर है . प्रशासन ने मार्ग दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए मुहिम शुरू की है . वह लोगों में जन जागरूकता पैदा कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम करने की मुहिम में जुटा है .


Body:वीओ-1- नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच प्रदेश के सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाले जिलों में शुमार है . आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है . वहीं भारी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं . सरकारी आंकड़ों पर अगर गौर करें तो बहराइच में जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक 334 मार्ग दुर्घटनाएं हुई है . जिसमें 167 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है . वही 245 लोग घायल हुए हैं . इसी तरह वर्ष 2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो 333 मार्ग दुर्घटना हुई . जिसमें 169 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी . वही 147 लोग घायल हुए थे . सहायक परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार बढ़ती मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिंतित है . उन्होंने बताया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन चिंतित है . इसके लिए दो तरह के प्रयास किए जा रहे हैं . पहला प्रयास जहां लोगों में मार्ग दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है . वहीं दूसरी ओर नए मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 में सरकार द्वारा जुर्माने की राशि बढा दी गई है . जिसका उद्देश्य है कि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके . मौतों को कम किया जा सके . उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों कालेजों और स्थानों पर नाटक और विभिन्न माध्यमों से लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के सामने आएंगे और बढ़ती मार्ग दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा .
बाइट-1- वीरेंद्र सिंह सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन बहराइच


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.