ETV Bharat / state

विधायक अनुपमा जायसवाल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:34 PM IST

बहराइच कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को रवाना कर सड़क सुरक्षा माह का आगाज किया गया. पूर्व शिक्षामंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

सड़क सुरक्षा माह का आगाज
सड़क सुरक्षा माह का आगाज

बहराइच : जिले में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन रवाना कर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई. 'सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन' के संकल्प के साथ 21 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ पूर्व शिक्षामंत्री एवं सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएम शंभू कुमार और एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र मौजूद रहे.

सड़क सुरक्षा माह का आगाज
सड़क सुरक्षा माह का आगाज


इस मौके पर लोगों को नगर के मुख्य चौराहों और प्रमुख स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया. वहीं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाने, पार्किंग के नियमों का पालन करने, आवश्यकतानुसार इंडीकेटर्स का प्रयोग करने तथा अपनी लेन में ही वाहन चलाने आदि के बारे में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया. इस मौके पर सीएमओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी खण्ड-1 ए.के. वर्मा, बीएसएरी दिनेश कुमार यादव, नगर पालिका बहराइच पवन कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन वीरेन्द्र सिंह और प्रवर्तन के अशोक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी और गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.