ETV Bharat / state

24 घंटे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:57 PM IST

यूपी के बहराइच में गुरुवार को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बहराइच में दुष्कर्म
बहराइच में दुष्कर्म

बहराइच: रुपईडीहा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नाबालिग से रेप के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. रुपईडीहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास श्रीवास्तव के खिलाफ एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक को जैतापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार करने के बाद आरोपी युवक विकास को थाने लाया गया. जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र गुप्ता, रवि प्रकाश शर्मा तथा अरविंद यादव सक्रिय रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.