ETV Bharat / state

बहराइच: अवैध संबंध में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 8:05 PM IST

यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अधेड़ का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध था, इसके कारण महिला के परिवार के सदस्य ने अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया.

अधेड़ की पीटकर हत्या
अधेड़ की पीटकर हत्या

बहराइच: जनपद के कैसरगंज इलाके में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय की है जब पुत्तीलाल नामक अधेड़ अपने खेत में चारा काटने गया हुआ था. उसी समय गांव के ही दो लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ अधेड़ पर वारकर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

अधेड़ की पीटकर हत्या

कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के मजरा गन्दुझाला निवासी पुत्तीलाल (50) पुत्र रामजस को गांव निवासी रामजस यादव पुत्र बेचई ने कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दियाा. घायल अवस्था में पुत्तीलाल को सीएचसी कैसरगंज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान घायल पुत्तीलाल की मौत हो गई.

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि पुत्तीलाल का हत्या आरोपी रामजस के परिवार की महिला के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर कई बार उसे रोका भी गया, लेकिन पुत्तीलाल के न मानने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने हत्या के सम्बन्ध में मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. आरोपी रामजस यादव को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुदाल बरामद कर लिया है. एहतियात के तौर पर गांव में आवश्यक पुलिस बल लगाया गया है.

पुत्तीलाल के हत्यारोपी रामजस को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्या के पीछे आशनाई एवं अवैध संबंधों की बात प्रकाश में आई है जिसकी जांच की जा रही है.

-विपिन मिश्रा, एसपी बहराइच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.