ETV Bharat / state

6 दिवसीय बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, ये होगा लाभ

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:46 PM IST

बहराइच में इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 6 दिवसीय बीसी सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका शुभारम्भ निदेशक आर-सेटी आशीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 23 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

बीसी.सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
बीसी.सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बहराइच : जिले में इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 6 दिवसीय बीसी सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका शुभारम्भ निदेशक आर-सेटी आशीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 23 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

महिलाएं पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें प्रशिक्षण

इस दौरान आशीष कुमार गुप्ता ने प्रतिभागी महिलाओं को बीसी केन्द्र स्थापित करने और वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बीसी केन्द्र की स्थापना से सभी महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी. साथ ही अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार प्रारम्भ करें. उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने की अपेक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.