ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: बागपत में पकड़े गए दो मुन्नाभाई

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 6:19 PM IST

etv bharat
college

बागपत में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में असली छात्र के बदले परीक्षा देते हुए दो मुन्नाभाई पकड़े गए. बताया जाता है कि दोनों मुन्नाभाइयों के कारनामों में चेतना इंटर कॉलेज की संलिप्तता पाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बागपत: बड़ौत कोतवाली के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में प्रबंधन व सचल दस्ते ने दो मुन्नभाई छात्रों को परीक्षा देते हुए धर दबोचा. इस कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. आज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली ( सुबह 8 बजे से 11:15) में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में केंद्र पर 572 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने दो संदिग्ध छात्रों को पकड़ा. तभी सामान्य चेकिंग के लिए जेडी भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. सघन जांच में पता लगा कि दो लड़के किसी अन्य परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे. केंद्र व्यवस्थापक डॉ. यशपाल शास्त्री ने इन दोनों मुन्नाभाइयोंं को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया.

यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: सचल दस्ते ने मुन्नाभाई को दबोचा, दूसरे छात्र की जगह दे रहा था परीक्षा

चेतना इंटर कॉलेज की संलिप्तता का संदेह: पकड़े गए दोनों आरोपी का नाम सचिन और अंकित है जो गांगनोली के रहने वाले हैं. अर्पित तोमर के स्थान पर सचिन और संदीप के स्थान पर अंकित परीक्षा दे रहा था. केंद्र व्यवस्थापक डॉ. यशपाल शास्त्री का आरोप है कि ये दोनों मुन्नाभाई किशनपुर बराल स्थित चेतना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से प्रमाणित दस्तावेज लेकर परीक्षा में बैठे थे. ऐसे में इस पूरे प्रकरण में चेतना इंटर कॉलेज की संलिप्तता जाहिर हो रही है. इस संबंध में बोर्ड के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.