ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, 6 घायल

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:30 AM IST

यूपी के बागपत में मामूली से विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना छपरौली.
थाना छपरौली.

बागपत: जनपद के छपरोली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों से हुई मारपीट और फायरिंग में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें बड़ौत पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहस कहासुनी में बदल गई. जिसके बाद खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल हो गए. फिलहाल छपरौली थीना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला जनपद बागपत के चौकी थाना क्षेत्र टांडा गांव का है. जहां मोहन और लोकेंद्र पक्ष के बीच जमकर खूनी संघर्ष और मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष का आरोप है कि दोनों लोगों के बीच पहले गाली गलौज हुआ था और उसके बाद संघर्ष में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं- मुजफ्फरनगर: रंग डालने के विवाद में पथराव, एक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.