ETV Bharat / state

अवैध स्लाटर हाउस पर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में पशुओं की खाल बरामद, 12 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 5:34 PM IST

पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस पर छापामारी कर मौके से पशुओं की खाल और 90 पशु बरामद किया. सीओ ने कोतवाली पुलिस और पीएसी के साथ छापा मारकर करीब 150 पशुओं की खाल और 90 पशु बरामद किए.

etv bharat
अवैध स्लाटर हाउस पर छापामारी के दौरान भारी मात्रा में पशुओं की खाल बराम

बागपत : जिले की पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस पर छापामारी कर मौके से पशुओं की खाल और 90 पशु बरामद किए. यह मामला बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र (Baghpat city Kotwali area) के पुराने कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले का है जहां अवैध रूप से स्लाटर हाउस चल रहा था.

गुरुवार को सीओ ने कोतवाली पुलिस और पीएसी के साथ छापामारी कर करीब 150 पशुओं की खाल और 90 पशु बरामद किए. पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया तो उन लोगों ने छतों से पुलिस पर ईंटें भी फेकी गईं. पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा है. देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही. पुराने कस्बे में लगातार अवैध पशु कटान (illegal cattle slaughter) की शिकायत एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadoun) को मिल रही थी. पूर्व में पुलिस से छापामारी कर पशुओं को बरामद किया था. इसके बावजूद अब दोबारा से अवैध पशु कटान शुरू हो गया था.

अनुज मिश्रा सीओ,सिटी

इसे भी पढे़ंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

इसकी सूचना एसपी नीरज कुमार जादौन के पास पहुंची. उनके निर्देश पर सीओ अनुज मिश्र ने गुरुवार शाम कोतवाली पुलिस और पीएसी को साथ लेकर कुरैशियान मोहल्ले में छापा मारा. मौके पर स्थिति को देखकर पुलिस भी चौंक गई. हाजी इस्माइल और हाजी इनाम के घरों में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था. दोनों जगहों से पुलिस ने भैंसों की 150 खाल बरामद की जिनका कटान करके मीट सप्लाई कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

खालों को वाहनों में भरा जा रहा था. इसके अलावा करीब 90 पशुओं को काटने की तैयारी हो रही थी. पुलिस को देखकर कटान करने वाले लोग भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करके उनको पकड़ लिया. कुछ लोगों ने पुलिस पर ईंटें भी फेंकीं. पुलिस ने हाजी इस्माइल और हाजी इनाम समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली बागपत के पुराने कस्बे में अवैध पशु पैठ संचालन (illegal animal penetration operations) की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें पुलिस टीम ने 4 गाड़ियां, 150 पशुओं की खाल और अवशेष बरामद किए गए हैं. इसमें 12 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. संबधित विभागों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.