ETV Bharat / state

बागपत के वाल्मीकि आश्रम से हुई वृक्षारोपण की शुरुआत

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 5:51 PM IST

बागपत के वाल्मीकि आश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लोगों से अधिक से अधिक पड़े लगाने का प्रण दिलाया.

etv bharat
वृक्षारोपण करते हुए प्रभारी मंत्री दानिश अंसारी

बागपत: जनपद के ऐतिहासिक वाल्मीकि आश्रम में प्रभारी मंत्री वृक्षारोपण जन आंदोलन दानिश अंसारी और नोडल अधिकारी सेंथिल पंडियन सी पहुंचे. इस दौरान आश्रम से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई. साथ ही लोगों को भी वृक्षारोपण करने के प्रति जागरूक और प्रण दिलाया गया है. प्रभारी मंत्री ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों का काम सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना है. जबकि हमारी सरकार अमन-चैन कायम कर रही है.

प्रभारी मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि वृक्षारोपण की शुरूआत लवकुश जन्मभूमि से की गई है. यहां लोगों ने शपथ ली है कि अधिक से अधिक पौधरोपण करेंगे. उन्होंने उदयपुर की घटना पर कहा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमारी पार्टी अमन और चैन कायम करने वाली पार्टी है. विपक्ष को तो सिर्फ सवाल खडे करने है. जबकि पार्टी ने नूपुर शर्मा को प्रवक्ता पद से हटा दिया है. वहीं, नोडल अधिकारी सेंथिल पंडियन सी ने कहा कि लोग अधिक से अधिक पड़े लगाए ताकि जो लक्ष्य है. उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.

जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री दानिश अंसारी

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही, ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 5 गायों की मौत

दरअसल, बालेनी थाना क्षेत्र में स्तिथ ऐतिहासिक वाल्मीकि आश्रम और लव कुश जन्मस्थली मंदिर हिंदन नदी के किनारे पर है, जहां वनीय क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाने का वन विभाग का टारगेट है. इसी के चलते मंगलवार को वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत लव-कुश जन्मस्थली से की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.