ETV Bharat / state

अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस का एक्शन, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:57 PM IST

दो शराब तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बागपत में अवैध शराब के दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 92 पेटी देशी शराब बरामद की है.

बागपत: बागपत में शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को खेड़ा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शराब तस्करों को हरियाणा से लाई गई 92 पेटी शराब और एक टेम्पो के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में घायल शराब तस्कर को उपचार के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है.

शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़

खेड़ा पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में पुलिस ने गुफरान कुरैशी निवासी हरदोई और सोनू निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से हरियाणा से लायी जा रही 92 पेटी देशी शराब टेम्पो के साथ बरामद की गई. गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि, जनपद में शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. रविवार को क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में खेड़ा की टीम पाठशाला पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी पुलिस को आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी. खेड़ा नाले के पास गाड़ी मुड़ गयी. जहां पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया.

इसके बाद खुद को घिरा देख शराब तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और टेम्पो छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गुफरान कुरैशी घायल हो गया. घायल शराब तस्कर को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों शराब तस्करों के आपराधिक इतिहास की पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने मौके से 92 पेटी अवैध शराब बरामद की. आरोपी जहां के रहने वाले हैं वहां से इनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है. जो भी इसमें शामिल होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. खेड़ा पुलिस के इस सरहानीय कार्य के लिए उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.