ETV Bharat / state

बागपत: मालिक ने ही की थी नौकर की हत्या, ये था कारण

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मालिक ने रुपये के लेनदेन में अपने ही नौकर की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है.

गिरफ्तार आरोपी .
गिरफ्तार आरोपी .

बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के हिसावदा गांव में शनिवार की रात हुई नौकर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नौकर का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका मालिक ही निकला है. उसने रुपयों के लेनदेन के विवाद में नौकर के डंडा मारने पर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गया. आरोपी मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है.

दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाले युवक सरताज की हिसावदा गांव में रहने वाली लड़की के साथ शादी हुई थी और वह पिछले कई वर्षो से अपनी ससुराल में ही रहता था. वह हिसावदा गांव में ही रहने वाले पूर्व प्रधान के बेटे यशकांत मलिक के यहां नौकरी करता था.

ग्रामीणों ने भेज दिया था घर

शुक्रवार की रात 10 बजे यशकांत मलिक और सरताज के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान सरताज ने मलिक के सिर पर डंडे से वार कर दिया. इससे मलिक घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें उनके घर भेज दिया. शुक्रवार को ही देर रात 1 बजे यशकांत मालिक सरताज के घर पहुंचा और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

7 नवंबर की है वारदात

सीओ ओमपाल सिंहने बताया कि 7 नवम्बर को देर रात को हिसावदा गांव में सरताज नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. इसमें आईपीसी की धारा 302, 323 और 324 के तहत गांव में ही रहने वाले यशकांत मलिक के नाम रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उसके यहां पर मृतक नौकरी करता था. दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उसके पास से हत्या में शामिल चाकू को भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.