बागपत में घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, परिजनों को 24 घंटे तक बनाया बंधक, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:54 PM IST

बागपत में घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

बागपत में मंगलवार देर रात बड़ौत थानाक्षेत्र में दो युवकों ने क्षेत्र की ही एक लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदहवास हालत में किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामले में दोनों युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

बागपत: जिले में एक लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया गया कि परिजन आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. 24 घंटे बाद जब आरोपियों ने परिजनों को बंधनमुक्त किया. तब परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां पुलिस को पूरी घटना की तहरीर दी. पुलिस ने मामले में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बड़ौत क्षेत्र की एक लड़की को क्षेत्र के ही दो युवकों ने मंगलवार शाम को घर से अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपी युवक उसे जंगल में ले गए और किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बदहवास हालत में युवती परिजनों के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. युवती की आपबीती सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. दो युवकों पर रेप करने के बाद पीड़िता के दो चाचाओं को बंधक बनाने का आरोप लगा है. सूचना के बाद पुलिस गांव के व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बागपत में घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

आरोप है कि पीड़िता की शिकायत पर परिजन आरोपियों के घर पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया गया. यहीं नहीं आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी देकर 24 घंटे बाद परिजनों को बंधनमुक्त किया. परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस को पूरी घटना की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर युवकों पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- हत्या का खुलासा: चोरी का विरोध करने पर की गई थी नौकर की हत्या, तीन गिरफ्तार

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बड़ौत थाने मे एक लड़की के साथ दुष्कर्म की तहरीर प्राप्त हुई थी. पुलीस ने अभियोग पंजीकृत किया है. लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. दो नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.