ETV Bharat / state

बागपत में मारे गए सांप का पोस्टमॉर्टम, वन विभाग ने कराया केस दर्ज

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:12 PM IST

पिछले दिनों बागपत जिले में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति मरे हुए सांप को डंडे से लटकाकर जा रहा था. इस वीडियो ने वन विभाग की नींद तोड़ दी. अब मारे गए सांप का पोस्टमॉर्टम किया गया है. वन विभाग सांप को मारने वाले की तलाश कर रही है (FIR agaist snake killer in Baghpat).

Etv Bharat complaint against the snake killer
Etv Bharat complaint against the snake killer

बागपत : उत्तरप्रदेश के जिले बागपत में वन विभाग ने सांप की हत्या के आरोप में छपरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वन विभाग के एसडीओ आनंद पुष्कर के मुताबिक, मारे गए सांप का पोस्टमॉर्टम किया गया है. हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही है (FIR agaist snake killer in Baghpat).

पिछले दिनों बागपत में एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक आदमी मरे हुए सांप को डंडे में लटकाकर ले जा रहा है. सांप की लंबाई करीब 4 फीट है. वन विभाग के एसडीओ आनंद पुष्कर ने बताया कि 8 जनवरी 2023 को सांप को मारने का मामले विभाग के संज्ञान में आया. वीडियो देखने के बाद यह पुष्टि हुई कि बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शबका गांव में 8 जनवरी को ही सांप को मारा गया है. वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम शबका पहुंची और सांप के शव की तलाश शुरू की. इसके बाद मरे हुए सांप को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

आनंद पुष्कर ने बताया कि वन विभाग की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है (complaint against the snake killer). अभी सांप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. वन विभाग और पुलिसकर्मी सांप को मारने वाले की तलाश में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि मारा गए सांप की प्रजाति शेड्यूल 1 की है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन लाइफ के अंतर्गत सांप को मारना अपराध है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सांप की हत्या कैसे की गई, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. इससे जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी.

पढ़ें : बदायूं में अनोखी प्रेम कहानी का अंत, नागिन की मौत के बाद जमीन पर फन मारता रहा नाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.