ETV Bharat / state

फायरिंग से दहला ढिकोली गांव, दहशत में लोग, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में ढिकोली गांव को पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस काफी संवेदनशील मान रही है. इसी बीच आज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो जगहों पर फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी है.

फायरिंग से दहला ढिकोली गांव, दहशत में लोग
फायरिंग से दहला ढिकोली गांव, दहशत में लोग

बागपत : ढिकोली गांव निवासी राधेश्याम ढाका ने चांदीनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ घर पर था. तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके घर के बाहर फायरिंग की. इसकी आवाज सुनकर वह घर से बाहर आया तो बाइक सवार चार बदमाश तमंचे लहराकर जाते हुए नजर आए.

ये सभी हेलमेट लगाए थे. आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. बताया गया कि गांव में ही बने पोस्ट ऑफिस के पास भी बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बन गया डॉन...

पुलिस मामले छानबीन में जुटी

इसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस मौके पर आयी और खोखे भी उठाकर अपने साथ ले गयी.

राधेश्याम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चांदीनगर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है. उधर, चांदीनगर पुलिस तहरीर के आधार पर मामले छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.