डेरा प्रमुख राम रहीम की नशे के खिलाफ मुहिम, बोले-गांवों के युवाओं को बचाने के लिए लगाएं ठीकरी पहरा

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:03 PM IST

Etv bharat

डेरा प्रमुख राम रहीम ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. उन्होंने नशे के दैत्य को रोकने के लिए गांवों में ठीकरी पहरा लगाने पर जोर दिया है. चलिए जानते हैं पूरी खबर.

बागपतः जेल से बेल पर बाहर आए डेरा प्रमुख राम रहीम (dera chief ram rahim) ने नशे के खिलाफ मुहिम (campaign against drugs) छेड़ दी है. उन्होंने नशे पर नकेल कसने के लिए अपने अनुयायियों से गांवों और मोहल्लों में ठीकरी पहरा लगाने के लिए कहा है.

डेरा प्रमुख का अनुसरण करते हुए आश्रम में अनुयायियों ने संकल्प लिया है की वे अपने गांवों मे नशे का कारोबार नहीं फैलने देंगे और स्थानीय युवाओं को भी जागरूक करेंगे. ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से डेरा प्रमुख राम रहीम ने अनुयायियों को नशे पर नकेल कसने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने देशभर में फैले हुए कई आश्रमों से ऑनलाइन जुड़कर इसके खिलाफ मुहिम छेड़ने की बात कही.

राम रहीम ने अनुयायियों से कहा कि सभी अपने-अपने एरिया में नशे रूपी दैत्य को घुसने न दें. इसके लिए अगर गांवों में ठीकरी पहरा लगाने की भी जरूरत पड़े तो गणमान्यजन आगे आएं. उन्होंने कहा कि पुराने समय में जब एरिया में कोई गिरोह आ जाता था, तो उसे रोकने के लिए गांव के नौजवान ठीकरी पहरा लगाते थे ताकि कोई गांव में घुस न पाए.

उसी तरह युवाओं को नशे से बचाने के लिए गांवों में ठीकरी पहरा शुरू करना चाहिए ताकि नशा गांव में घुस न पाए. इसमें गांव व एरिया के गणमान्य लोग सहयोग करें. हमारा एक ही उद्देश्य है कि सभी ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु के नाम से जुड़ें. इस मौके पर उन्होंने नशे के खिलाफ उनकी साध-संगत की ओर से चलाए जा रहे अभियान की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि संगत घर-घर जाकर नशे के खिलाफ अलख जगा रही है, यह भी एक बहुत बड़ी बात है. सेवादार दिन-रात नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही लखनऊ पहुंची अनुप्रिया पटेल, कर रहीं हाई लेवल मीटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.