बागपत पहुंचे बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, विपक्ष पर साधा निशाना

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:52 PM IST

बागपत में आयोजित हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और बागपत विधायक योगेश धामा पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बीजेपी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और बागपत विधायक योगेश धामा पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी जी बने हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास हुआ है और निरंतर विकास होगा.


मंच से बोले विधायक योगेश धाम

बागपत विधायक योगेश धामा ने कहा कि 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी जी बने हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि आज स्पोर्ट कॉलेज की घोषणा मेरठ में हुई है. एक्सप्रेस-वे की घोषणा की गई जो मेरठ से इलाहाबाद को जोड़ेगा.

बागपत में आयोजित हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन
मंच से बोले बेनीवाल जिस प्रकार जय श्रीराम का उदधोष मन में रहता है, बेनीवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार थी तो भ्रष्टाचार उस सरकार का पर्यायवाची होता था, गांव में बैठा किसान चर्चा करता था सरकार में काम नहीं होता. वहीं अब लगातार किसानों के लिए सरकार काम कर रही है.वहीं किसानों के मद्दों पर उन्होंने राकेश टिकैत का जिक्र करते हुए कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है, किसी भी गांव जाने में स्वतंत्र है और अपना विषय रखने के लिए भी स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक चुनावी पार्टी है और आने वाले समय मे हम लोग चुनाव लड़ेंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर कर आएगी. उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र से आता हूं किसान प्रष्टभूमि से आता हूं, पूर्ण विस्वास के साथ कह सकता हूं किसान बहुत खुश है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.