ETV Bharat / state

Baghpat news : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बाेले- यूपी के अभिभावकाें का भी जागरूक हाेना जरूरी

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:02 PM IST

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने साेमवार काे बागपत पहुंचे.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने साेमवार काे बागपत पहुंचे.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह साेमवार काे बागपत में थे. इस दौरान उन्हाेंने रेसलिंग पर खुलकर बात की. कहा कि हरियाणा की तरह यूपी के अभिभावकाें काे भी समर्पित हाेने की जरूरत है.

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने साेमवार काे बागपत पहुंचे.

बागपत : जिले में साेमवार काे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पहुंचे. इस दौरान विनायक कॉलेज में मीडिया से बातचीत में उन्हाेंने कहा कि हरियाणा के अभिभावक रेसलिंग के प्रति जितना समर्पित हैं, उतना यूपी में नहीं हैं. हरियाणा में मां, बाप, भाई और बहन मिलकर पहलवानाें के करियर बनाते हैं, इसी तर्ज पर यूपी के अभिभावकाें का भी जागरूक हाेना जरूरी है.

बृजभूषण सिंह ने बताया कि हमने नंदिनी नगर में पहलवानों के लिए बहुत अच्छी एकेडमी बनाई है. हरियाणा के अंदर जितनी भी एकेडमी चलती हैं, उनमें किसी की फीस आठ हजार है ताे किसी की 9 हजार रुपए है. हमने अपने यहां लड़कियों के लिए 2000 रुपए फीस रखी है, लड़कों के लिए ढाई हजार है. जो बच्चे अच्छा खेलते हैं उनके लिए खाना और कोर्स दाेनाें फ्री हैं. पूरे प्रदेश से डेढ़ सौ बच्चे हमारे यहां पर हैं. एकेडमी में सभी सुविधाएं हैं.

उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो देश भर में प्रकरण हुआ है, इससे हम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. हां थाेड़ा सा ब्रेक जरूर लग गया है. यह जाे हाे रहा है, इससे रेसलर को बड़ा झटका लगा है. जितनी जल्दी यह प्रकरण समाप्त हो जाएगा, उतना अच्छा रहेगा. भगवान करे कि पहले की तरह ही पहलवान आगे निकलकर देश का नाम रोशन करें. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने रेसलिंग में डोपिंग के मामलों पर कहा कि अच्छे बच्चे डाेपिंग नहीं करते हैं, जो शॉर्टकट पर चलते हैं, वह डोप लेते हैं, इस पर जागरूकता की भी जरूरत है. यह पूरी तरह तभी रुकेगा, जब नेशनल टूर्नामेंट के दौरान डाेपिंग जांच टीम की मौजूदगी सुनिश्चित हाे सके.

यह भी पढ़ें : बागपत में बाबा राम रहीम ने ऑनलाइन करवाईं तीन शादियां, बोले- जनसंख्या विस्फोट हो रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.