ETV Bharat / state

बागपत में चंद्रशेखर आजाद ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- हमारा झंडा और डंडा दोनों मजबूत है

author img

By

Published : May 9, 2023, 9:11 AM IST

नगर निकाय चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार के लिए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बागपत पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की सरकार पर हमला बोला.

नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव

बागपत में चंद्रशेखर आजाद ने पीएम पर बोला हमला

बागपतः जिले में नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सोमवार को भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद पहुंचे. बड़ौत शहर से नगरपालिका अध्यक्ष की गठबंधन प्रत्याशी बबिता तोमर के लिए प्रचार करते हुए चंद्रशेखर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री बताया. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपने समर्थकों से गठबंधन प्रत्याशी को वोट देन की अपील की. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से सुधीर मान को चुनावी मैदान मे उतारा है. जिले में नगर निकाय के दूसरे चरण में मतदान होना है.

जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा, 'मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं . बस कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ये उनका राष्ट्र प्रेम है. ये उनकी सच्चाई है. उनकी कथनी और करनी में फर्क है. आपके देश का एक सूबा जल रहा है और आपके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है. ये है इनकी इंसानियत. इसलिए इनसे नफरत है. हमें मानवता की लड़ाई लड़नी है.'

आजाद ने आगे कहा, 'किसानों की लड़ाई में 700 किसान शहीद हुए. एक शब्द नहीं निकला प्रधानमंत्री की मुंह से. जो कहते हैं मेरा सीना 56 इंच का है. उनके पास एक शब्द नहीं है. हमारी बेटियां वहां दिल्ली में बैठी हैं. अन्याय और अपमान का सामना कर रही हैं. लड़ रही है, तब भी उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा. क्या-क्या नहीं सहा देश ने.'

भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'हमने जब भी अपने अधिकारों की आवाज उठायी, तब-तब लाठियां पड़ीं. सैकड़ों मुकदमे मैं अपनी पीठ पर लेकर चल रहा हूं.' उन्होंने मंच से ही अपनी प्रत्याशी बबिता तोमर से कहा, 'यही रहूंगा गाज़ियाबाद के आसपास मैं देखता हूं कौन हराएगा तुम्हें. तुम चिंता मत करो. इतना ही समय लगेगा, जितना लगता है आने में. हमारे झंडे और डंडे दोनों मजबूत है. आप लोग जानते है हम न्याय के लिए लड़ाई लड़ते है.'

ये भी पढ़ेंः रामपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा पर लगी रोक, सरकार और प्रशासन पर हुए हमलावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.