ETV Bharat / state

बागपत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अभयवीर यादव पर हमला

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:59 PM IST

बागपत में ब्लाॅक प्रमुख पद के प्रत्याशी अभयवीर यादव पर रविवार शाम जानलेवा हमला किया गया. बदमाशों ने अभयवीर की कार रोक कर उनके साथ मारपीट की और उन्हें चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी.

बागपत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर हमला
बागपत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर हमला

बागपत: चुनावी रंजिश को लेकर ब्लाॅक प्रमुख पद के प्रत्याशी अभयवीर यादव पर रविवार शाम जानलेवा हमला किया गया. हथियारबंद बदमाशों ने जिले के पिलाना ब्लाॅक से ब्लाॅक प्रमुख पद का चुनाव लड़ रहे अभयवीर यादव की कार को घेरकर लिया और उन्हें चुनाव लड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की गई. अभयवीर यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. जिला पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों को अभयवीर यादव की सिफारिश पर टिकट भी मिले.

बागपत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर हमला
बागपत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर हमला

जानें पूरा मामला

समाजवादी पार्टी से बागपत लोकसभा प्रभारी अभयवीर यादव पिलाना ब्लाॅक से ब्लाॅक प्रमुख का चुनाव लड़ रहें हैं. नवादा गांव में सपा नेता ओमवीर यादव के यहां तेहरवीं से वो जब वापिस लौट रहे थे तो हरियाखेड़ा गांव के पास उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए और कार उनके चालक ने एक तरफ खड़ी कर दी. तभी दो कार सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने अभयवीर यादव को घेर लिया और हथियारों से आतंकित करते हुए ब्लाॅक प्रमुख चुनाव लड़ने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. अभयवीर यादव ने उन सभी आरोपियों को पहचान लिया और बालैनी थाने में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. अभयवीर यादव ने विपक्षी पार्टी पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की है तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : मौसम अपडेट: रविवार को यूपी का सबसे गर्म शहर रहा आगरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.