ETV Bharat / state

स्कूल बस की चपेट में आकर 6 साल के छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : May 5, 2022, 2:49 PM IST

बागपत में एक स्कूल बस ने 6 साल के छात्र को टक्कर मार दी. इससे छात्र की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल प्रशासन और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.

स्कूल बस ने छात्रा को रौंदा, मौत
स्कूल बस ने छात्रा को रौंदा, मौत

बागपत: जनपद में तेज रफ्तार स्कूल बस ने 6 साल के मासूम छात्र को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में छात्र की मौत हो गई. ड्राइवर बस को बैक कर रहा था. वहां पीछे खड़ा एक छात्र बस के नीचे आ गया. इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

चांदीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रावल रोड स्थित प्राइवेट स्कूल की घटना है. सुबह बस बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची थी. स्कूल परिसर में ही चालक ने बस को बैक किया तो पीछे खड़े एक छात्र को टक्कर मारी दी. इससे छात्र की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने 3 घंटे तक घटनास्थल पर हंगामा किया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

स्कूल बस ने छात्रा को रौंदा, मौत

यह भी पढ़ें: मेरठ: ड्रग माफिया तस्लीम पर एक और कार्रवाई, पत्नी की 50 लाख की संपत्ति कुर्क

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बागपत और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. मृतक चांदीनगर थाना क्षेत्र के चामरावल निवासी युवक अरुण का पुत्र था. चमरावल मार्ग के एक पब्लिक स्कूल में यूकेजी कक्षा का छात्र था. 6 साल के बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग करते हुए बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.