ETV Bharat / state

Murder in Badaun : खाद बिखेरने के विवाद में गाेली मारकर 3 लाेगाें की हत्या, 2 पक्षाें में फायरिंग

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 8:47 PM IST

बदायूं में गाेली मारकर 3 लाेगाें की हत्या कर दी गई.
बदायूं में गाेली मारकर 3 लाेगाें की हत्या कर दी गई.

बदायूं के आरिफपुर भक्ता नंगला गांव में 2 पक्षाें में जमकर फायरिंग हाे गई. इस घटना में तीन की मौत हाे गई, जबकि 3 लाेग घायल हाे गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदायूं में गाेली मारकर 3 लाेगाें की हत्या कर दी गई.

बदायूं : जिले के जरीफनगर इलाके के आरिफपुर भक्ता नंगला गांव में बुधवार की दाेपहर 3 बजे के आसपास खेत में खाद बिखेरने को लेकर 2 पक्षाें में विवाद हाे गया. दाेनाें पक्षाें में जमकर फायरिंग हुई. गाेली लगने से 3 लाेगाें की मौत हाे गई, जबकि 3 लाेग घायल हाे गए. घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, ADG बरेली जोन पीसी मीना और IG बरेली रेंज राकेश सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया. ADG जोन ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि गांव में रेशपाल यादव और सत्येंद्र यादव पक्ष में विवाद चल रहा है. एक पक्ष प्रधान का जबकि दूसरा पक्ष पूर्व प्रधान का है. दाेनाें पक्षाें में प्रधानी के चुनाव के बाद से ही विवाद चल रहा है. दाेनाें पक्षाें के खेत सटे हुए हैं. आज एक पक्ष अपने खेत में पानी लगा रहा था, जबकि दूसरा पक्ष खाद भर रहा था. इस दौरान दाेनाें पक्षाें में झगड़ा हुआ. फायरिंग भी हुई. इसमें 6 लाेग घायल हाे गए. इनमें से 3 की मौत हाे गई. पुलिस मामले में 4 लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना में घायल एक पक्ष के महिपाल ने बताया कि बुधवार की दाेपहर 3 बजे के लगभग मैं अपने खेत पर जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी. शाेर मचाने पर परिवार के लाेग दौड़ पड़े. फायरिंग में उनके पक्ष से उनका बेटा जयप्रकाश और भतीजा सतेंद्र पुत्र कल्यान की मौत हो गई.

वहीं अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष के अमर सिंह का कहना है कि आज काेई विवाद नहीं हुआ था. दूसरे पक्ष के लाेगाें ने उनके भाई को घेरकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद फायरिंग हाेने लगी. घटना में उनके पक्ष के रेशम पाल पुत्र केशव सिंह की मौत हो गई.

एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना में दाेनाें पक्षाें के 3 लाेग घायल हुए हैं. इनमें अमर सिंह पुत्र केहर सिंह, महिपाल पुत्र चंपत और हरिओम पुत्र जगदीश हैं. घायलाें काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी सिटी एके श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में जाकर घायलाें के बयान लिए.

साल 2021 से चल रहा विवाद : अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दाेनाें पक्षाें में साल 2021 से ही विवाद चल रहा है. साल 2021 में 5 अक्टूबर काे खेत की मेड़ काे लेकर दाेनाें पक्षाें में मारपीट हुई थी. इस घटना में जय प्रकाश पक्ष के जगदीश की मौत हो गई थी. मामले में जय प्रकाश के परिजनाें ने दूसरे पक्ष के रेशमपाल पर मुकदमा करा दिया था. इसी काे लेकर दाेनाें पक्षाें के लाेगाें में लगातार खींचतान चल रही थी. रेशमपाल केस वापस लेने के दबाव बना रहा था लेकिन दूसरा पक्ष इसके लिए तैयार नहीं था.

यह भी पढ़ें : Budaun News: मिस कॉल से शुरू हुई शादीशुदा महिला की प्रेम कहानी, प्रेमी ने हत्या कर की खत्म

Last Updated :Feb 22, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.