ETV Bharat / state

जय और वीरू ने छोड़ा मां-बाप का साथ, पुलिस ने मदद को आगे बढ़ाया हाथ

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 9:55 AM IST

बदायूं जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम किया है. बुजुर्ग दंपति के दो बेटे हैं, लेकिन दोनों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

jay and veeru  jay and veeru left parents side  sons leave parents alone  sons leave parents  budaun police  sons leave parents alone in buduan  budaun latest news  जय और वीरू  जय और वीरू ने छोड़ा मां बाप का साथ  बिल्सी थाना क्षेत्र  बदायूं पुलिस  बदायूं पुलिस का मानवीय चेहरा  सीओ अनिरुद्ध सिंह  सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह  बदायूं की ताजा खबर  बिशारतगंज थाना क्षेत्र
बदायूं पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा.

बदायूं: कोरोना काल में तमाम ऐसे मंजर देखने को मिले, जिसमें लोग अपने परिजनों को असहाय छोड़कर उनसे दूर भाग गए, लेकिन तमाम चेहरे इस दौरान ऐसे भी सामने आए, जिन्होंने आगे बढ़कर ऐसे लोगों की सहायता की. ताजा मामला जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र का है, जहां 2 बेटों के होते हुए भी मां-बाप ईंट-भट्टे पर बनी कोठरी में असहाय रहने को मजबूर थे. इस दौरान वहां पर उनकी हालत बिगड़ गई. उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. जब इसकी जानकारी पुलिस को वह बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए आगे आई.

बदायूं पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बिल्सी थाना क्षेत्र में बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति रामनाथ और शारदा रहते हैं. रामनाथ इलाके के एक मंदिर में पुजारी का काम करते थे. इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम जय और वीरू है, जिनमें से जय बाबा बन गया और वीरू नशेड़ी. इससे उनके बुजुर्ग मां-बाप असहाय हो गए और इधर-उधर मांग कर अपना जीवन यापन करने लगे. इस दौरान वे इलाके के एक ईंट-भट्टे पर बनी कोठरी में रहने लगे.

jay and veeru  jay and veeru left parents side  sons leave parents alone  sons leave parents  budaun police  sons leave parents alone in buduan  budaun latest news  जय और वीरू  जय और वीरू ने छोड़ा मां बाप का साथ  बिल्सी थाना क्षेत्र  बदायूं पुलिस  बदायूं पुलिस का मानवीय चेहरा  सीओ अनिरुद्ध सिंह  सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह  बदायूं की ताजा खबर  बिशारतगंज थाना क्षेत्र
बुजुर्ग दंपति को ऑटो में बैठाते पुलिसकर्मी.

ये भी पढे़ं: 'बसंती' गई मायके तो 'वीरू' चढ़ गया टावर पर

एक दिन अचानक बुजुर्ग दंपति की हालत बिगड़ गई. उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था. यह देख सीओ बिल्सी ने आगे बढ़कर खुद बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसके बाद से यह पूरा प्रकरण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

jay and veeru  jay and veeru left parents side  sons leave parents alone  sons leave parents  budaun police  sons leave parents alone in buduan  budaun latest news  जय और वीरू  जय और वीरू ने छोड़ा मां बाप का साथ  बिल्सी थाना क्षेत्र  बदायूं पुलिस  बदायूं पुलिस का मानवीय चेहरा  सीओ अनिरुद्ध सिंह  सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह  बदायूं की ताजा खबर  बिशारतगंज थाना क्षेत्र
बुजुर्ग दंपति को ऑटो में बैठाते पुलिसकर्मी.

ये भी पढे़ं: 'शोले' फिल्म का 'वीरू' बन गया पति, टावर पर चढ़कर काटा हंगामा

सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह के मुताबिक, यह बुजुर्ग दंपति बरेली के बिशारतगंज गंज इलाके के रहने वाले हैं. इनके दो बेटे हैं- जय और वीरू, जिसमें से जय बाबा बन गया है और वीरू नशेड़ी है. जब इस प्रकरण की जानकारी मुझे हुई तो मैंने इस दंपति को अपनी टीम के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. सीओ ने बताया कि यहां उपचार करवाने के बाद बुजुर्ग दंपति को बांस बरौलिया स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Jun 25, 2021, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.