ETV Bharat / state

बदायूं में ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:28 PM IST

बदायूं में बाजार से घर लौट रहे एक बुजुर्ग की ट्रक से कुचलकर ( Badaun road accident) मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

परिवार में मचा कोहराम
परिवार में मचा कोहराम

बदायूंः जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र (Alapur police station area) के कस्बा म्याऊं सुलभ शौचालय के पास एक ट्रक ने रोड क्रास ( Badaun road accident) कर रहे 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को कुचल दिया. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गयी. बुजुर्ग के मौत की खबर पर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया.

कस्बा म्याऊं के समीप के गांव कनाऊंखेड़ा निवासी धीरपाल कश्यप (60) बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे. उसी समय लगभग 6 बजे रोड पार करते समय बदायूं की ओर से आ रहे ट्रक ने बुजर्ग को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद ट्रक को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में प्राइवेट वाहन से भेजा. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग धीरपाल कश्यप को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मौत की खबर परिवार वालों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने ट्रक को मंशानगला के पास ढाबे से पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर को एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में मां बेटे और बेटी समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल थे. मृतकों में सुहेल पुत्र नत्थू खां (31), मां रिहाना, बहन शहनाज शामिल थे. इस सड़क दुर्घटना में शानू निवासी मुकेरा थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर व उनके दो छोटे-छोटे बच्चे माहिरा (3) सनिब (4) घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.

यह भी पढ़ें-धूप में खड़ी 4 छात्राओं को नशे में धुत प्रभारी प्रधानाचार्य डंडे से पीटा, एक हुई बेहोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.