ETV Bharat / state

ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी पत्नी, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:54 PM IST

बदायूं के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पत्नी ससुराल के गेट पर धरने पर बैठ गई. पत्नी का आरोप है कि जब तक उसके ससुराल वाले उसे घर के अंदर नहीं घुसने देंगे, तब तक वह घर के बाहर धरने पर बैठेगी. वहीं ससुराल वाले घर में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए हैं. मामले में कोर्ट ने पत्नी को घर में रखने के आदेश कर दिए हैं.

ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी पत्नी.
ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी पत्नी.

बदायूं: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में एक पत्नी पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है. उसका कहना है कि जब तक उसके ससुराल वाले उसे घर के अंदर नहीं घुसने देंगे, तब तक वह घर के बाहर धरने पर बैठेगी. वहीं ससुराल वाले घर में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए हैं. इस मामले में कोर्ट ने पत्नी को घर में रखने के आदेश कर दिए हैं. इसको लेकर पुलिस ने घर के बाहर आदेश की कॉपी भी चस्पा कर दी है.

ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी पत्नी.

सदर कोतवाली क्षेत्र का है मामला
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक डॉक्टर की शादी साल 2016 में हुई थी. पत्नी एडवोकेट है. बाद में दोनों में आपस में झगड़ा शुरू हो गया. पत्नी का आरोप है कि ससुराल वाले पति का अस्पताल बनवाने के लिए दहेज की मांग करते थे. इसके बाद इनका केस कोर्ट में चल रहा था. जहां से आदेश पत्नी के पक्ष में हुए और पत्नी को अपने ससुराल में रहने का आदेश मिल गया, लेकिन पत्नी जब अपनी ससुराल पहुंची तो उससे पहले ही ससुराल वाले घर में ताला लगाकर भाग गए. इसके बाद पीड़ित पत्नी अपनी ससुराल के गेट पर धरने पर बैठ गई.

यह है पत्नी का आरोप
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसकी शादी साल 2016 में हुई थी. उसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. इसके बाद ससुराल वालों ने मुझे घर से निकाल दिया. आज कोर्ट से ऑर्डर हुआ है मुझे ससुराल में रहने के लिए, लेकिन जब मैं यहां आई तो परिजन घर में ताला लगाकर गायब हो गए. अभी हम लोगों के बीच तलाक नहीं हुआ है. वह मुझे तलाक देने की धमकी देते हैं. कोर्ट के आदेश के बाद मैं यहां रहने आई हूं. जब तक दरवाजा नहीं खुलेगा, जब तक मैं यहां बैठी रहूंगी. मेरा सारा सामान भी अंदर बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.