ETV Bharat / state

बदायूं: तहसील हवालात में बंदी की मौत मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:19 PM IST

बदायूं के सहसवान तहसील हवालात में बंद बकायेदार की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए.

dm badaun

बदायूंः शनिवार को सोशल मीडिया पर हवालात में बंदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मृतक बृजपाल खुद को निर्दोष और तहसील प्रशासन पर उत्पीड़न करने की बात कही थी. वीडियो वायरल होने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.

तहसील हवालात में बंदी की मौत मामले में मजिस्ट्रेटी जांच की आदेश.

सहसवान तहसील की हवालात में 11 दिन से बंद एक बकायेदार की मौत हो गई थी. बकायेदार की मौत के बाद शनिवार देर रात हवालात में बंदी के दौरान का उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के तमाम लोगों ने मृतक बृजपाल के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और पूरे मामले की जांच की मांग उठाई थी.

पढ़ेंः- बदायूं: हवालात में युवक की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल, दो कर्मचारी निलंबित

तबीयत खराब होने पर बृजपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में इनकी मृत्यु हो गई. मामले में अमीन और एक चपरासी को सस्पेंड किया गया है. नायब तहसीलदार और तहसीलदार को वहां से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया. पूरी घटना की जांच एसडीएम सदर को दे दी गई है. मजिस्ट्रेटी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Intro:बदायूं की सहसवान तहसील हवालात में बंद बकायदार की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है देर शाम सोशल मीडिया पर मृतक की हवालात में बंदी के दौरान की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें ब्रजपाल ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए तहसील प्रशासन पर गलत तरीके से बंद करने और अपने साथ उत्पीड़न करने की बात कही थी वीडियो वायरल होने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।


Body:बदायूं की सहसवान तहसील की हवालात में 11 दिन से बंद एक बकायदार की मौत हो गई थी बकायेदार की मौत के बाद कल देर रात हवालात में बंदी के दौरान का उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के तमाम लोग ने मृतक बृजपाल के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और पूरे मामले की जांच की मांग उठाई थी जिस पर जिला अधिकारी ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।


Conclusion:जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि बिजली विभाग की आरसी के आधार पर एक बकायदार को पकड़ा गया था जिस पर विभाग के बिजली चोरी के रुपए बकाया थे 11 दिन बाद इनकी तबीयत खराब हो गई तबीयत खराब होने पर इन्हें इलाज के लिए सीएचसी सहसवान भेजा गया वहां से इनको जिला अस्पताल भेजा गया जिला अस्पताल में इनकी मृत्यु हो गई परिजनों की शिकायत थी कि बृजपाल के साथ अमीन ने व्यवहार ठीक नहीं किया तो अमीन को सस्पेंड कर दिया गया है, एक चपरासी को भी सस्पेंड किया गया है, नायब तहसीलदार और तहसीलदार को वहां से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है पूरी घटना की जांच एसडीएम सदर को दे दी गई है मजिस्ट्रेट जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बाइट--दिनेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी)


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.