ETV Bharat / state

बदायूं : लोकसभा चुनाव में इको फ्रेंडली व्यवस्था बनाने पर प्रशासन देगा जोर

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 4:18 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. बदायूं लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होना है. इस दौरान प्रशासन चुनाव में इको फ्रेंडली व्यवस्था लागू करने पर जोर दे रहा है.

इस बार लोकसभा का चुनाव होगा ईको फ्रेंडली

बदायूं : जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष तैयारियां की हैं. साथ ही चुनाव प्रचार सामग्री को भी इको फ्रेंडली रखने पर जोर दिया जा रहा है, इसके साथ ही सर्विस वोटर्स के लिए अलग से सुविधाएं दी जा रही हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. जनपद में अब तक 17 हजार 536 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया जा चुका है. जिला प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है. उनके लिए प्रत्येक बूथ पर व्हील चेयर्स उपलब्ध कराने की बात की जा रही है, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जा रही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि इस बार चुनाव की सारी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है. आज विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाकर उनको बता दिया गया है कि चुनाव प्रचार सामग्री को इको फ्रेंडली रखा जाएगा. इसमें पॉलिथीन, थर्माकोल आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही जिले के 1725 सर्विस वोटर्स के लिए मेल के माध्य्म से बैलेट पेपर भेजा जाएगा, जिसे सबमिट करने पर उनका वोट पड़ जाएगा.

.

Intro: बदायूं लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत बदायूं लोकसभा में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है ,बदायूं जिला प्रशासन ने इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष तैयारियां की है साथ ही चुनाव प्रचार सामग्री को भी इको फ्रेंडली रखने पर जोर दिया जा रहा है, इसके साथ ही सर्विस वोटर्स के लिए अलग से सुविधाएं दी जा रही हैं।


Body:लोकसभा चुनाव के लिए बदायूं जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है बदायूं लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होना है, बदायूं जनपद में अब तक 17536 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया जा चुका है, जिला प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है जिला प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं को प्रत्येक बूथ पर व्हील चेयर का उपलब्ध कराने की बात कही है, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा चुनाव प्रचार सामग्री को इको फ्रेंडली करने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं को बताया गया है चुनाव प्रचार सामग्री में किसी प्रकार की पॉलिथीन थर्माकोल आदि से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।


Conclusion:जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि इस बार चुनाव की सारी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है आज विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाकर उनको बता दिया गया की चुनाव प्रचार सामग्री कोई इको फ्रेंडली रखा जाएगा इसमें पॉलिथीन थर्माकोल आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर व्हील चेयर रहेगी और उनको घर से लाने ले जाने के लिए ई रिक्शे का प्रबंध भी किया जा रहा है, साथ ही जिले के 1725 सर्विस वोटर्स के लिए मेल के माध्य्म से बेलेट पेपर भेजा जायेगा, उसे सम्मिट करने पर उनका वोट पड़ जायेगा।

बाइट--दिनेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी)


समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.