ETV Bharat / state

पत्नी ने करंट से की पति की हत्या, खौफनाक साजिश में प्रेमी भी शामिल

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 6:46 PM IST

बदायूं में पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि उसके शरीर पर करंट के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

etv bharat
पत्नी की करंट से पति की मौत

बदायूं: इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुस्तफाबाद में पत्नी ने पति की बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है की पत्नी के अवैध संबंध पड़ोस के रहने वाले सलीम से चल रहा था. उसका पति दिल्ली में रहता है और वहीं पर मजदूरी करता है. वह जब लौट कर घर आया तो उसको पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो इस बात तो लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ, जिसके चलते शबनम ने रात में पति मोहम्मद शरीफ (30) को बिजली का करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल, पूरा मामला थाना इस्लामनगर के मुस्तफाबाद मोहल्ले का है. यहां का रहने वाला मोहम्मद शरीफ नाम का व्यक्ति दिल्ली में रहकर फर्नीचर बनाने का काम करता था. शरीफ रविवार को दिल्ली से लौटकर अपने घर आया और सोमवार की सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि शरीफ की पत्नी के अवैध संबंध पड़ोसी सलीम के साथ चल रहे थे, जिसके बारे में शरीफ को पता चल गया और दोनों के बीच इस बात को लेकर रात में झगड़ा हुआ. जिसके बाद शबनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शरीफ को बिजली का करंट लगा कर मार डाला.

पत्नी की करंट से पति की मौत

इसे भी पढ़ेंः योगी सरकार के 100 दिन: रोज हुए 5 एनकाउंटर, माफियाओं पर टूटा कहर

इस मामले में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मोहल्ले का रहने वाला शरीफ दिल्ली में फर्नीचर का काम करता था. कल यह दिल्ली से लौट कर आया था. आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि शरीफ की मौत करंट लगने से हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी पर शक जाहिर किया गया. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से जब पूछताछ की.

पूछताछ में उसने बताया कि उसने ही पति की हत्या बिजली का करंट लगाकर की है. हत्या के कारण को लेकर पत्नी का कहना है कि उसका पति उसे अक्सर परेशान किया करता था और उसके साथ गाली -गलौज किया करता था, जिससे परेशान हो कर उसने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 4, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.