ETV Bharat / state

बदायूं: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 8:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

etv bharat
सड़क हादसे में चार की मौत.

बदायूं: जिले के उसैहत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे. साथ ही दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे.

सड़क हादसे में चार की मौत.
घटना थाना उसैहत के अटेना पुल की है. यहां दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: AMU से पीएचडी कर रहे इराकी छात्र का कमरे में मिला शव

इस हादसे में अफसाना पत्नी कैसर खान निवासी महमूद नगला कासगंज, मुफीद पुत्र रईस आलम निवासी कटिया कंपिल फर्रुखाबाद, दयाशंकर पुत्र रामदीन, रामनरेश पुत्र रामदीन की मौत हो गई, जबकि फरजाना व आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

Intro:बदायूं में तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है, साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक सवार कोई भी व्यक्ति हेलमेट नहीं पहने हुए था साथ ही दोनों बाइकों पर तीन तीन लोग सवार थे।


Body:घटना थाना उसैहत के अटेना पुल की है यहां दो वाइको की टक्कर आमने-सामने हो गई जिसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच को घायलों को जिला अस्पताल भेजा है वही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,इस दर्दनाक हादसे की क्षेत्र में व्यापक चर्चा बाइक सवारों में कोई हेलमेट नहीं लगाए हुए था और वाइको की रफ्तार भी बहुत ज्यादा थी मृतकों के परिवार में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

घटना में अफसाना पत्नी कैसर खान निवासी महमूद नगला कासगंज, मुफीद पुत्र रईस आलम निवासी कटिया कंपिल फर्रुखाबाद, दयाशंकर पुत्र रामदीन, रामनरेश पुत्र रामदीन, की मौत हो गई ,जबकि फरजाना व आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना उसहैत थाना क्षेत्र के अटेना पुल की है, जहाँ दो बाईक आमने सामने टकरा गई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई बाकी 2 घायलों का इलाज चल रहा है।

बाइट--प्रत्यक्षदर्शी-1
बाइट--मृतक का रिश्तेदार-2


Conclusion:वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर मोहित यादव का कहना है कि अभी पुलिस द्वारा घायलों को लाया लाया गया था जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बाइट--डॉ मोहित यादव (डॉक्टर)

समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.