ETV Bharat / state

बदायूं: 139 झोलाछाप पर सीएमओ ने दर्ज कराई FIR

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 12:13 PM IST

यूपी के बदायूं में पिछले साल बरसात के मौसम में संक्रामक बुखार से सैकड़ों की संख्या में मौतें हुईं थी. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई है.

झोलाछाप डॉक्टरों पर सीएमओ की बड़ी कार्रवाई.

बदायूं : जिले में पिछले साल संक्रामक बुखार से भारी संख्या में लोगों की मौतें हुई थी. जिसमें से ज्यादातर मौतें झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थी. इससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बदायूं पुलिस ने जिले भर में 679 झोलाछाप डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की है.

झोलाछाप डॉक्टरों पर सीएमओ की बड़ी कार्रवाई.

झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरी गाज -

  • जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की गई.
  • बदायूं पुलिस ने जिले भर में 679 झोलाछाप डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की है.
  • स्वास्थ्य विभाग ने इस लिस्ट के आधार पर 139 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
  • पिछले साल संक्रामक बुखार से भारी संख्या में लोगों की मौतें हुई थी.

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों की लिस्ट पुलिस के सहयोग से बनाकर दी थी. जिसके बाद लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने इन डॉक्टरों की जांच कर 139 डॉक्टरों के खिलाफ बदायूं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज करवाई है. पिछले वर्ष फैले मलेरिया बुखार के चलते ये कार्रवाई की गई है. जिससे लोग ठगे न जाएं और उनका उचित इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर हो सके
- दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

Intro:बदायूँ जनपद में पिछले साल बरसात के मौसम में संक्रामक बुखार से सैकड़ों की संख्या में मौतें हुईं थी, जिसमें ज़्यादातर मौतें झोलाछाप डॉक्टरों के यहाँ इलाज के कारण हुई थीं। जिला प्रशासन ने इस बार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले भर के 139 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अलग-अलग थानों में fir दर्ज कराई हैं, जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में हडकंप मचा हुआ है।
Body:जिले में पिछले साल संक्रामक बुखार से भारी संख्या में लोगों की मौतें हुई थी, जिसमें से ज्यादातर मौतें झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से हुई थीं। इससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। बदायूँ पुलिस ने जिले भर में 679 झोलाछाप डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की थी। स्वास्थ्य विभाग ने इस लिस्ट के आधार पर 139 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ fir दर्ज करा दी है।

बाइट--मंजीत सिंह (प्रभारी सी एम ओ) Conclusion:वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों की लिस्ट पुलिस के सहयोग से बना कर दी थी जिसके बाद वह लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई स्वास्थ्य विभाग ने उन डॉक्टरों की जांच की जिसके बाद उनमें से 139 डॉक्टरों के खिलाफ बदायूं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है,पिछले बर्ष फैले मलेरिया बुखार के चलते ये कार्यवाही की गई है,जिससे लोग ठगे ना जाये और उनका उचित इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर हो सके।

बाइट---दिनेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी)

समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.