ETV Bharat / state

बदायूंं: मामूली बात पर पिता ने मासूम को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : May 10, 2020, 10:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली तहसील में एक शराबी पिता ने अपनी मासूम बच्ची को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

father killed his two year old daughter in badaun
father killed his two year old daughter in badaun

बदायू: बिसौली तहसील में एक शराबी पिता ने दो साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी. मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 का है. यहां के रहने वाले सेठपाल का मोहल्ले के युवक से विवाद हो गया था. इसके बाद पड़ोसी युवक ने सेठपाल की बेटी को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद गुस्से में सेठपाल ने अपनी दो साल की मासूम बच्ची निव्या की निर्मम हत्या कर दी.

जानकारी देती मृतक बच्ची की मां.

बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्ची की मां कहना है कि पड़ोस के युवक ने बच्ची को किसी बात को लेकर गाली दी और उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उसके पिता ने गुस्से में आकर बच्ची को ही मार डाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

वहीं सीओ ने बताया कि यह घटना 7 अप्रैल की है. यहां विवाद के दौरान एक पिता ने अपनी बच्ची को पीट-पीटकर घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.