ETV Bharat / state

मर्डर की झूठी सूचना से परेशान हुई बदायूं पुलिस

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 1:03 PM IST

मर्डर की झूठी सूचना से पुलिस परेशान

उत्तर प्रदेश के बदायूं में उसहैत थाना पुलिस रविवार को हत्या की सूचना पर चकरघिन्नी बन गई. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि किसी बच्चे ने घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल से झूठी सूचना दे दी थी.

बदायूं: जिले की उसहैत थाना पुलिस को रविवार को मर्डर की सूचना पर घनचक्कर बन गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि किसी बच्चे ने घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल से झूठी सूचना दे दी थी.

मर्डर की झूठी सूचना से पुलिस परेशान.

जानें पुलिस के घनचक्कर बनने की कहानी

  • मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है.
  • यहां किसी बच्चे ने यूपी 100 कंट्रोल रूम को फोन कर हत्या की सूचना दी थी.
  • हत्या की सूचना मिलते ही एसओ उसहैत इंद्रेश कुमार सिंह टीम और पीआरवी के साथ मौके पर पहुंच गए.
  • यहां जानकारी हुई कि ऐसी कोई घटना क्षेत्र में नहीं हुई है.
  • जब कॉलर की तलाश की गई तो मोबाइल एक घर में चार्जिंग पर लगा हुआ था.
  • कुछ दिन पूर्व जिले के मुसाझाग थाने में भी एक अभियुक्त ने लूट की झूठी सूचना दी थी.
  • मूसाझाग पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई की थी.
Intro:बदायूँ:मर्डर की सूचना पर उसहैत पुलिस बनी घनचक्करBody:बदायूँ:मर्डर की सूचना पर उसहैत पुलिस बनी घनचक्कर



बदायूँ:जिले उसहैत थाना पुलिस रविवार को मर्डर की सूचना पर घनचक्कर बन गई है। पुलिस द्वारा काफी देर रात कॉलर को तलाश करने पर सूचना झूठी पाई गई है।
जिस मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी। वह मोबाइल चार्जिंग पर लगा निकला। पुलिस ने जांच के पाया कि किसी बच्चे ने झूठी सूचना दे दी थी। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है। जहां किसी बच्चे ने यूपी 100 कंट्रोल रूम को चार्जिंग पर लगे फोन से हत्या की सूचना दी। जिस पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में एसओ उसहैत इंद्रेश कुमार सिंह पुलिस टीम व पीआरवी के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां जाकर पता लगा कि ऐसी कोई वारदात ही क्षेत्र में नहीं हुई। फोन करने वाले कॉलर की तलाश की गई तो मोबाइल एक घर में चार्जिंग पर लगा हुआ था।


थानाध्यक्ष उसहैत इंर्देश कुमार सिंह ने बताया कि किसी घर मे मोबाइल चार्ज़िंग पर रखा था।किसी बच्चे की शरारत थी। सूचना पर पूरी टीम मौके पर पहुंचे।पूरा मामला थाना क्षेत्र सथरा का था।Conclusion:आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं| कुछ दिन पूर्व जिले के मुसाझाग थाने में एक अभियुक्त ने लूट की झूठी सूचना मुसाझाग पुलिस को दी थी। जिसमें मूसाझाग पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई भी की थी। लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।

1ऑडियो बाइट थानाध्यक्ष उसहैत इंद्रेश कुमार सिंह

Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.