ETV Bharat / state

सहसवान से बाहुबली डीपी यादव के ताल ठोकने से बिगड़े राजनीतिक दलों के समीकरण

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:12 PM IST

etv bharat
सहसवान से बाहुबली डीपी यादव के ताल ठोकने से बिगड़े राजनीतिक दलों के समीकरण

बाहुबली नेता डीपी यादव के सहसवान विधानसभा सीट से ताल ठोकने के बाद अन्य दलों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं. मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र के साथ ही बदायूं जिले की अन्य विधानसभाओं से भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारेंगे.

बदायूं : राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष बाहुबली नेता डीपी यादव ने सहसवान विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. डीपी यादव के साथ उनकी पत्नी उमलेश यादव और बेटे कुनाल यादव ने भी सहसवान विधानसभा सीट से पर्चाभरा. नामांकन के बाद डीपी यादव ने कहा कि तीनों में से परिवार का कोई भी एक सदस्य सहसवान विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेगा.

बताया जाता है कि बाहुबली नेता डीपी यादव के सहसवान विधानसभा सीट से ताल ठोकने के बाद अन्य दलों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं. मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र के साथ ही बदायूं जिले की अन्य विधानसभाओं से भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारेंगे.

सहसवान से बाहुबली डीपी यादव के ताल ठोकने से बिगड़े राजनीतिक दलों के समीकरण

यह भी पढ़ें : सांसद संघमित्रा मौर्य ने नगर विकास राज्यमंत्री का कराया नामांकन

गौरतलब है कि विगत 8 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहसवान में एक जनसभा को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि बदायूं जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 2017 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत का परचम फहराया था. केवल सहसवान विधानसभा सीट ही हम नहीं जीत पाए थे. इस बार इस सीट को जीतकर जनपद की सभी 6 सीटों पर जीत का परचम फहराया जाएगा.

वहीं, बीजेपी ने सहसवान विधानसभा से एक नए उम्मीदवार डीके भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2017 में सहसवान से समाजवादी पार्टी के ओमकार सिंह यादव ने चुनाव जीता था. इस बार क्षेत्र में डीपी के आगमन से राजनीतिक समीकरण बदले-बदले नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सहसवान विधानसभा सीट से हमने अपनी दावेदारी पेश की है. कहा कि उनके साथ उनकी पत्नी उमलेश यादव, बेटे कुनाल यादव ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. पार्टी जिसे भी डिसाइड करेगी, वही सहसवान से चुनाव लड़ेगा. इसके अतिरिक्त हमारी पार्टी जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.