ETV Bharat / state

बदायूं : गौशालाओं में भूसा दान के लिए DM ने ग्रामीणों को किया सम्मानित

author img

By

Published : May 19, 2019, 11:46 PM IST

बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने गायों के लिए गौशाला में भूसा दान किया. गांव के बच्चों ने भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसे देखकर जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्मानित भी किया.

जानकारी देते ग्रामप्रधान रमेश कुमार भारती.

बदायूं: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दातागंज थाना क्षेत्र में पहुंच गौशालाओं का दौरा किया. इस दौरान गौशालाओं की व्यवस्थाएं देखकर जिलाधिकारी बहुत खुश हुए. इस अवसर पर गांव वालों ने भूसा दान किया और गऊ सेवा का संकल्प लिया.

जानकारी देते ग्रामप्रधान रमेश कुमार भारती.

सामर्थ्य के अनुसार किया भूसा दान

  • गांव के सभी लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार गायों के लिए गौशाला में भूसा दान किया.
  • इस गांव के बच्चे भी अपने घरों से बोरी में भरकर भूसा ला रहे थे.
  • इसको देख जिलाधिकारी बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने भूसा लेकर आई छोटी से बच्ची आयुषी को सम्मानित किया.
  • जिलाधिकारी ने गांव से भूसा लेकर आने वाले सभी बच्चों को उपजिलाधिकारी दातागंज कुंवर बहादुर सिंह से सम्मानित कराया, जिससे बच्चों के चहरे प्रसन्नता से खिल उठे.
Intro:बदायूं:गौशाला की गायों के लिए ग्रामीणों ने दान दिया भूसा, डीएम दिए सम्मानBody:बदायूं:गौशाला की गायों के लिए ग्रामीणों ने दान दिया भूसा, डीएम दिए सम्मान

बदायूं: जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह दातागंज थाना के क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसेला में जा पहुंचे और वहाँ की गौशाला का औचक निरीक्षण किया।गौशाला की सभी व्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी बदायूँ बहुत खुश हुए तथा गायों की व्यवस्थाओं के लिए गांव वालों से भूसा एकत्र किया।जिसमें 20 कुंतल भूसा अल्का भारती ने,
10 कुन्तल आरेन्द्र सक्सेना कानूनगो ने,
10 कुन्तल अमृत लाल कोतवाल दातागंज ने,
5 कुन्तल आशीष पुत्र रामवीर ग्राम नगला ने,
5 कुन्तल दारा सिंह कोटेदार ढिलवारी ने,
10 कुन्तल प्रमोद कोटेदार बसेला ने,
3 कुन्तल जयपाल सिंह बसेला,
10 कुन्तल बजरंग पाल बसेला, ने भूसा दान किया।
तथा गांव के अन्य लोगों ने भी किसी ने एक कुन्तल तो किसी ने 50 kg अपनी सामर्थ्य के अनुसार गायों के लिए गौशाला में भूसा दान किया।वहीं इस गांव के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं रहे।बच्चे भी अपने घरों से बोरी में भरकर भूसा ला रहे थे।जिसको देख जिलाधिकारी बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने भूसा लेकर आई छोटी से बच्ची आयुषी को सम्मानित किया और करीब 10 मिनट तक बात की।बच्ची भी बहुत तेज़ बोलने वाली थी,जिससे जिलाधिकारी बहुत खुश हुए। तथा जिलाधिकारी ने गांव से भूसा लेकर आने वाले सभी बच्चों को उपजिलाधिकारी दातागंज कुँवर बहादुर सिंह से सम्मानित कराया जिससे बच्चों के चहरे प्रसन्नता से खिल उठे।Conclusion:Vishal, Bait
Up
Hemant kumar
Dataganj Badaun
Mo 9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.