ETV Bharat / state

धर्मेंद्र यादव ने दाखिल किया नामांकन, कहा- गठबंधन रोकेगा बीजेपी का रास्ता

author img

By

Published : Apr 3, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 6:30 PM IST

बदायूं लोकसभा सीट से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी और भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या से है.

नामांकन दाखिल करते सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

बदायूं : स्थानीय लोकसभा सीट से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करते समय धर्मेंद्र यादव के चाचारामगोपाल यादव और सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव मौजूद रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं, बल्कि जो बदायूं में विकास करेगा उससे है.

दरअसल बदायूं लोकसभा सीट पर वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी का कब्जा है. इसे समाजवादी पार्टी का गढ़ भी कहा जाता है. यहां से समाजवादी पार्टी के थिंक टैंक कहे जाने वाले रामगोपाल यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में भी धर्मेंद्र यादव ने बदायूं लोकसभा सीट जीतकर सपा की झोली में डाली थी. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव एक बार फिर सपा-बसपा गठबंधन से मैदान में हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

धर्मेंद्र यादव का मुकाबला योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्या और कांग्रेस के सलीम शेरवानी से है. ज्ञात हो कि कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी ने 30 मार्च का अपना नामांकन दाखिल किया था, जबकि भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या ने दो अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था.

वहीं बुधवार को धर्मेंद्र यादव ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करते समय धर्मेंद्र यादव के चाचारामगोपाल यादव और सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव मौजूद रहे. नामांकन के समय सैकड़ों की तादाद में सपा समर्थक मौजूद रहे. धर्मेंद्र यादव 11:15 बजे पर कचहरी पहुंचे, जहां डीएम ने उनको शपथ दिलवाई. वहीं रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बदायूं से धर्मेंद्र यादव की जीत होगी.

प्रियंका गांधी के राजनीति में आने वाले सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जो भी असर पड़ेगा वह बीजेपी पर पड़ेगा. वहीं धर्मेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं, बल्कि बदायूं में जो विकास करेगा उससे उनका मुकाबला है, साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी का रास्ता गठबंधन रोकेगा और यूपी में पूरी सीट गठबंधन जीतेगा.

Intro:बदायूँ में आज धर्मेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है ...पर्चा दाखिल करते समय उनके चाचा रामगोपाल यादव और सपा के जिला अध्यक्ष आशीष यादव मौजूद रहे ...देखिये ये रिपोर्ट ....




Body:बदायूँ में धर्मेंद्र यादव ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है ...और यहाँ पर उनका मुकाबला कांग्रेस के सलीम शेरवानी और बीजेपी की संघमित्रा मौर्या से है ...सलीम शेरवानी ने 30 मार्च का अपना नामांकन दाखिल कर दिया था ...जबकि संघमित्रा मौर्या ने 2 अप्रैल को अपना पर्चा भरा था ...नामांकन के समय धर्मेंद्र यादव सैकड़ो की तादाद में समर्थक आये थे ....जो धर्मेंद्र यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे...धर्मेंद्र यादव 11 बजकर 15 मिनट पर कचहरी पहुचे ...उनके साथ उनके चाचा रामगोपाल यादव और सपा के कई दिग्गज नेता पहुचे ...और उन्होंने डीएम को पर्चा दिया ...धर्मेंद्र यादव को डीएम ने अंदर ही शपथ दिलाई ....पर्चा भरने के बाद रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की ...उन्होंने कहा कि बदायूँ से धर्मेंद्र यादव की जीत होगी ...साथ ही प्रियंका गांधी के राजनीति में आने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से गठबंधन पर कोई असर नही पड़ेगा ...जो भी असर पड़ेगा वो बीजेपी पर पड़ेगा ....


Conclusion:वही जब नामांकन के बात धर्मेंद्र यादव से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उनका कहना था कि उनका मुकाबला किसी से नही है जो बदायूँ में विकास करेगा उसे उनका मुकाबला है ...साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी का रास्ता गठबंधन रोकेगा और यूपी में पूरी सीट जीतेगा....
(टिकटैक, धर्मेंद्र यादव)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
Last Updated : Apr 3, 2019, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.