पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनोज मसीह के खिलाफ FIR, ये आरोप लगा

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:01 PM IST

etv bharat

बदायूं में लौड़ा बहेड़ी गांव (Lauda Baheri Village) की एक महिला डॉक्टर ने भाजपा नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मनोज मसीह सहित उनके परिजनों पर बेटी को अगवा कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है.

बदायूं: जनपद के लौड़ा बहेड़ी गांव (Lauda Baheri Village) की एक महिला डॉक्टर ने भाजपा नेता और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के बेटे और पत्नी पर लड़की को अगवा और धर्मांतरण कराने का आरोप लगाने के साथ ही मामले में सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी. इसी के चलते गुरुवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनोज मसीह (Minister of State Manoj Masih) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र (Thana Civil Lines Area) के लौड़ा बहेड़ी गांव की रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने मंगलवार को थाना सिविल लाइन्स पुलिस को तहरीर दी थी कि वह और उसके रिश्तेदार घर पर बैठकर बातें कर रहे थे कि तभी 17 सितंबर को रात्रि 9:30 बजे भाजपा नेता एवं पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनोज मसीह (Minister Manoj Masih), बेटा ऋषभ मसीह और पत्नी अनीता मसीह हथियारों से लैस होकर आए और उसकी बेटी को लेकर चले गए.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सोने के जेवर और पचास हजार रूपये नकद भी ले गई. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और तमंचा दिखाते हुए पीड़िता के ऊपर फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गई और वह उसकी बेटी को साथ ले गए और धमकी देते हुए कोठी पर आने की बात कही.

यह भी पढ़ें- आगरा में जयंत चौधरी ने शहीद हरेश को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दी सांत्वना

महिला डॉक्टर ने बताया कि वह लोग उसकी बेटी का धर्मांतरण कराकर ईसाई बनाकर अपने लड़के से शादी कराना चाहते हैं. आरोप है कि मनोज मसीह ने उसकी बेटी के फोटो और ऑडियो बनाकर अपने पास रख लिए हैं और उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इस पूरे मामले की शिकायत उसने थाना पुलिस से की है और कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, पूर्व अध्यक्ष मनोज मसीह ने बताया कि लड़की अपने परिजनों से परेशान थी और वह रात के समय भागती हुई मेरे घर पर आ गई, जिसे मैंने तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उस मामले में क्या कार्रवाई की यह मुझे ज्ञात नहीं है लेकिन मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाये जा रहे है वह राजनीतिक विद्वेष के तहत लगाए जा रहे हैं, जबकि मैने तो तुरंत ही 112 पर फोन करके लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया था. फिलहाल महिला डॉक्टर की बेटी 4 दिन से वन स्टॉप सेंटर पर है. वहीं, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.