ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 7:44 AM IST

बदायूं की जरीफ नगर पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. सुनील को वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया.

मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार.

बदायूं: जरीफ नगर पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया. बाइक न रोके जाने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. इस पर बदमाशों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. इसमें एक बदमाश गिरफ्तार हो गया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार.
क्या है मामला
जरीफ नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
⦁ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया.⦁ इसके बाद बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे.
⦁ जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई.⦁ बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, 6 हजार रुपये और बाइक बरामद हुई.⦁ पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
Intro:बदायूँ थाना जरीफ नगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया है जबकि सुनील का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है,गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा ,कारतूस ,मोटर साइकिल और 6 हजार रुपये नगद बरामद किये है।


Body:जरीफ नगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के ईनामी सुनील को गिरफ्तार किया है बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरीफनगर पर भर्ती कराया गया पुलिस ने बदमाश के पास से लूट के ₹6 हजार भी बरामद किए हैं जरीफ नगर थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया बाइक ना रुकने पर उनका पीछा किया गया बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और एक पैशन मोटरसाइकिल तथा ₹6 हजार रुपये बरामद हुए, गिरफ्तार बदमाश सुनील 25 हजार का इनामी भी है पुलिस गिरफ्तार बदमाश के भागे हुए साथी को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है।


Conclusion:वहीं पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि थाना जरीफनगर क्षेत्र में पिछले दिनों एक लूट हुई थी जिसमें एक व्यक्ति से 30 हजार लूटे गए थे जिसमें एक अभियुक्त पहले गिरफ्तार हो चुका है उससे कुछ रुपए बरामद हुए थे उसी समय नाम प्रकाश में आया था कि सुनील नाम का एक अपराधी है जो इस घटना में शामिल था कल रात को चेकिंग के दौरान यह दिखाई पड़ा इस ने पुलिस पर फायर भी किया इसका एक साथी भी भाग गया इसके पास से एक पिस्टल चार कारतूस एक मोटर साइकिल और 6 हजार लूटे हुए बरामद हुए हैं यह बदमाश 25 हजार का इनामी भी है।

बाइट--अशोक कुमार त्रिपाठी (एसएसपी)

समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.