ETV Bharat / state

सरकारी गनर पाने के लिए रची साजिश में खुद फंस गया स्कूल प्रबंधक, दो सहयोगी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 7:58 PM IST

आजमगढ़ में एक कॉलेज के प्रबंधक (manager of a college in azamgarh) ने फोन पर कुछ लोगों द्वारा रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर एसपी से गनर की मांग की. पुलिस की जांच में खुलासे के बाद कॉलेज का प्रबंधक फरार हो गया. जबकि 2 आरोपी गिफ्तार हो गए.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल

आजमगढः गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज प्रबंधक (manager of a college in azamgarh) ने सरकारी गनर पाने के लिए साजिश रच डाली, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. पुलिस की जांच के बाद कॉलेज प्रबंधक फरार हो गया. जबकि साजिश में शामिल रहे कॉलेज के 2 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


गंभीरपुर थाना क्षेत्र (Gambhirpur police station area) के खरौला गांव निवासी डॉ. संतोष कुमार मिश्र ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक हैं. उनके मोबाइल पर शुक्रवार की दोपहर में एक व्यक्ति ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रुपये न देने पर जानमाल की धमकी दी है. शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (SP Anurag Arya) ने थानाध्यक्ष, स्वॉट टीम व सर्विलांस टीम को जांच के निर्देश दिए. कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस के सामने चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने कही ये बातें..

पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि शिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉ. संतोष मिश्रा ने सरकारी गनर प्राप्त करने के लिए अपने ही कॉलेज के कर्मचारी संदीप सिंह निवासी शादीपुर थाना बरदह व राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की निवासी गड़ौली थाना देवगांव के साथ मिलकर साजिश रची थी. इन दोनों लोगों से ही अपने मोबाइल पर रंगदारी मांगने के लिए फोन करवाया था. इसके बदले में उन्हें रुपये के साथ ही अपने विद्यालय में उच्च पद पर नौकरी देने का लालच भी दिया था. पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह व राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कॉलेज प्रबंधक संतोष मिश्रा फरार चल रहा है.


एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल (SP City Shailendra Lal) ने मंगलावार को बताया कि प्रबंधक ने सरकारी गनर को प्राप्त करने के लिए अपने ही स्कूल के कर्मचारियों को रुपये व उच्च पद पर नौकरी का लालच देकर रंगदारी मांगने की साजिश रची है. पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होने पर दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि स्कूल का प्रबंधक फरार चल रहा है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें-कक्षा 2 के छात्र की मौत, पिता ने सहपाठियों पर लगाया बेहरमी से पीटने का आरोप

Last Updated :Dec 13, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.