ETV Bharat / state

लग्जरी कार से गांजा सप्लाई, 109 किलो गांजे के साथ दो महिला सहित चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:21 PM IST

आजमगढ़ में पुलिस ने लग्जरी कार से 109 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही दो अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
दो महिला सहित चार गिरफ्तार

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने टाटा सफारी कार में 109 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने असम प्रांत निवासी दो महिला तस्करों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन से एक तमंचा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 8100 रुपये और सात मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. कब्जे में लिए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 12 लाख आंकी गई है.

जिले की सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के बाद शनिवार सुबह जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी गजानंद चौबे अपनी टीम के साथ लाटघाट पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. सुबह करीब 5.15 बजे पुलिस ने टाटा सफारी वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया. तभी अचानक वाहन बंद हो गया.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ

पुलिस ने वाहन को घेरकर उसमें सवार दो महिलाओं व दो युवकों को वाहन से उतार लिया. वाहन की तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर रखे गए 97.530 किलोग्राम गांजा के साथ ही असलहा, नकदी, तराजू और सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. गिरफ्तार तस्करों से जानकारी मिली कि वह असोम से गांजा की खेप लाकर पूर्वांचल के जनपदों में गांजा की आपूर्ति करते हैं. किसी को शक न हो इसके लिए वह महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ : 60 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त रूपाली बर्मन पत्नी स्व. विजय बर्मन निवासी पिल्लांजी गलांदीहाबी पोर्ट उदालगुरी व रमेला नरजारी पत्नी स्व० थरड्यूस नरजारी निवासी बल्लागान उदालगुरी प्रांत असोम, राहुल पुत्र दुर्गविजय ग्राम अटौली थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर औऱ अमन तिवारी पुत्र विभीषण तिवारी ग्राम शहबाजपुर थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर के निवासी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.