ETV Bharat / state

सपा नेता अबू आसिम आजमी ने दिया बड़ा बयान, कहा- पार्टी में मेरी कोई हैसियत नहीं

author img

By

Published : May 16, 2022, 6:28 PM IST

आजमगढ़ जिले के सठियांव स्थित सपा कार्यालय पर विधायक अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आसिम का स्वागत किया. इस अवसर पर सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उनकी कोई हैसियत नहीं है. सपा नेता का यह बयान पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
सपा नेता अबू आसिम आजमी

आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आसिम का सोमवार को सठियांव स्थित पार्टी कार्यालय पर मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव ने स्वागत किया. सपा नेता ने आगामी लोकसभा के उपचुनाव के बारे में पूछने पर पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं बता सकते. सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उनकी कोई हैसियत नहीं है.

सपा नेता अबू आसिम आजमी मऊ जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान सठियांव स्थित सपा कार्यालय पर विधायक अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर अबू आसिम ने कहा कि आरएसएस के लोग मुसलमान को बदनाम कर नफरत फैला रहे हैं. देश को तबाह बर्बाद करने का आरोप मुसलमानों पर लगा रहे हैं और इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश मोदी और अमित शाह के चक्कर में बर्बाद हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मोदी और अमित शाह, अम्बानी, अडानी को आगे बढ़ा रहे हैं.

सपा नेता अबू आसिम आजमी

सपा नेता ने कहा कि देश में हालात ठीक नहीं हैं. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि देश में श्रीलंका जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इसलिए देश को बचाना है. आगामी लोकसभा के उपचुनाव के बारे में पूछने पर वे झल्ला उठे. उन्होंने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं बता सकते, उनकी कोई हैसियत नहीं है, ये सब हमारे मालिक अखिलेश यादव बताएंगे. उन्होंने कहा कि वे कुछ नहीं बल्कि जीरो हैं, उन्हें कोई हक नहीं है बोलने का. वे केवल पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं और पार्टी जहां बोलेगी वे वहां जाएंगे.

पढ़ेंः सांसद मेनका गांधी की पहल: कोविड में अभिभावक खो चुके बच्चों को स्कूल में दिलाएंगी दाखिला, इतना मिलेगा भत्ता

दरअसल, विधानसभा वर्ष 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव केवल अपने चाचा शिवपाल यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को हासिये पर ही नहीं बल्कि कई नेताओं को हासिये पर रखा था. जिसमें सपा प्रमुख के फायर ब्रांड नेता अबू आसिम आजमी भी एक थे. पूरे चुनाव में अखिलेश यादव ने अबू आसिम आजमी को कहीं भी चुनावी मैदान में नहीं उतारा. इस बात की कसक भी कहीं न कहीं अबू आसिम आजमी को भी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.