ETV Bharat / state

आजमगढ़ पहुंचे सपा नेता अबू आसिम आजमी, कहा- नूपुर शर्मा को जेल भेजा जाए

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 9:10 PM IST

सपा नेता अबू आसिम शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बसपा भाजपा व अन्य पार्टियों पर जमकर हमला बोला. अबू आसिम ने कहा कि जब प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को जेल भेज दिया जाता है तो पैगंबर साहब के खिलाफ बोलने वाली नूपुर शर्मा को जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा.

etv bharat
सपा नेता अबू आसिम

आजमगढ़: लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष व सपा नेता अबू आसिम आजमी आजमगढ़ पहुंचे. वह लगातार जनसंपर्क करके सपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. शनिवार को समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए अबू असिम आजमी ने भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा हमला बोला.

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने थूक कर चाटने का काम किया है, जिस बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर वह पार्टी से बाहर हुए थे आज उसी बीएसपी की गोद में बैठकर चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.

सपा नेता अबू आसिम

उन्होंने कहा की आजमगढ़ समाजवादियों का ही गढ़ नहीं है बल्कि सेकुलरिज्म का भी गढ़ है और हमें पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. गुड्डू जमाली को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीएसपी छोड़ने के बाद जमाली सपा में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उन्होंने आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष को विश्वास में नहीं लिया. इसलिए उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी. आज भी मौका है कि वह पार्टी से माफी मांग लें तो माफ कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि बसपा का अस्तित्व खत्म हो चुका है.

भारतीय जनता पार्टी से लड़ाई सिर्फ समाजवादी पार्टी लड़ रही है बाकी बीएसपी और कांग्रेस अपना वजूद खो चुकी हैं. उन्होंने कहा की मुसलमानों का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है क्योंकि सपा की सरकार में मुस्लिम समाज के लिए काफी काम किया गया. कब्रिस्तान की बाउंड्री से लेकर डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी का पद भी मुस्लिम समाज को दिया गया था. इसके बाद भी अगर मुस्लिम समाज के कुछ लोग नाराज हैं तो उन्हें खुल कर बात करनी चाहिए समस्या का समाधान किया जाएगा.

पढ़ेंः Nupur Sharma Vivad: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड पंप पुलिस के हत्थे चढ़ा

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की आलोचना करते हुए आजमी ने कहा कि निरहुआ ठुमका लगाने वाला है. ठुमका लगाने वाले की जरूरत आजमगढ़ की जनता को नहीं है. आजमगढ़ की जनता को एक गंभीर नेता की जरूरत है, जो मजबूती से यहां की समस्याओं को सदन में रख सके. सैफई परिवार से मुक्ति के भारतीय जनता पार्टी के दावे पर कहा कि आजमगढ़ की जनता सैफई परिवार को काफी प्यार और सम्मान देती है. इसलिए कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का दिल हमेशा आजमगढ़ के लिए धड़कता है. जुमे के दिन प्रयागराज सहारनपुर सहित देश के कई इलाकों में हुई हिंसक झड़प पर सपा नेता ने कहा कि जब प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को जेल भेज दिया जाता है तो पैगंबर साहब के खिलाफ बोलने वाली नूपुर शर्मा को जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा. अगर नूपुर शर्मा को जेल भेज दिया जाता तो इस तरह की समस्याएं नहीं आती. नूपुर शर्मा के बयान से पूरे विश्व में भारत की आलोचना हो रही है.

पढ़ेंः Nupur Sharma Vivad: प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड पंप पुलिस के हत्थे चढ़ा

अबू आसिम ने भगवान शिव के खिलाफ बयान देने वाले सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव पर भी कार्रवाई किए जाने की वकालत की. उन्होंने मांग की कि देश में ऐसा कानून बनाया जाए जो किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों या महापुरुषों को अपमान करने वालों को जेल भेजने के बाद 5 साल तक जमानत न हो. उन्होंने कानपुर और प्रयागराज में हिंसक झड़प के आरोपियों के घरों में चल रहे बुलडोजर की मुखालफत करते हुए कहा इससे डेमोक्रेसी खत्म हो जाएगी. मीडिया से बातचीत के दौरान अबू आसिम आजमी ने दावा किया कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव तीन लाख से अधिक मतों से जीतेंगे. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा बसपा का समझौता भले ही हो गया हो. लेकिन उनके कार्यकर्ता और समर्थक एक नहीं हुए थे. इस बार सपा का छोटी पार्टियों से गठबंधन है और सभी एकजुट होकर लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.