ETV Bharat / state

आजमगढ़: फूलपुर लूट कांड में शामिल लूटेरा गिरफ्तार, 2 लाख रुपये बरामद

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:11 PM IST

फूलपुर लूट कांड में पकड़ा गया आरोपी.

29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर इलाके में 12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साकिर नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

आजमगढ़: मामला जिले के फूलपुर इलाके का है जहां 29 जुलाई को दिन दहाड़े 12 लाख लूट हुई थी. पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए लूट में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2 लाख रुपये और लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है.

मामले की जानकारी देते एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह.


ये भी पढ़ें- लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


क्या था मामला-

  • मामला जिले के फूलपुर इलाके का है.
  • जहां 29 जुलाई को दिन दहाड़े 12 लाख रुपये की लूट हो गई थी.
  • दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
  • आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी ने इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई थी.

जानें एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने क्या बताया-

  • 29 जुलाई को दिन दहाड़े फूलपुर इलाके में 12 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी.
  • इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार किया गया था.
  • रविवार को तीसरे अभियुक्त साकिर पुत्र शाह आलम निवासी थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • साकिर को आजमगढ़ की पुलिस ने मुंबई में उस समय गिरफ्तार किया जब वह फ्लाइट से दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था.
  • साकिर के कब्जे से लूट में प्रयुक्त कार और 2 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
  • इस लूट में अभी तक 7 लाख 50 हजार रुपए की रिकवरी हो चुकी है और 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
  • मामले में बाकी चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
Intro:anchor:आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के फूलपुर में 29 जुलाई को दिन दहाड़े हुई 12 लाख लूट कांड में शामिल अभियुक्त शातिर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह दुबई भागने की फिराक में था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से नगद ₹202000 व लूट में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई।


Body:वीओ: 1 29 जुलाई को दिनदहाड़े हुई इस लूट कांड से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था इस लूट का खुलासा करने के लिए आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी ने पुलिस की कई टीमें लगाई थी। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को घटित इस घटना मैं शामिल दो अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार किया गया था आज तीसरे अभियुक्त साकिर पुत्र शाह आलम थाना सरायमीर को गिरफ्तार कर लिया गया यह अभियुक्त दुबई भागने की फिराक में था। साकिर को आजमगढ़ की पुलिस ने मुंबई में उस समय गिरफ्तार किया जब वह फ्लाइट से दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था। साकिर के कब्जे से लूट में प्रयुक्त कार व ₹202000 नगद बरामद हुए हैं। इस लूट में अभी तक 7:30 लाख रुपए की रिकवरी हो गई है और 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं चार अभियुक्त अभी बचे हैं जो मुंबई में हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी।


Conclusion:बाइट: नरेंद्र कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
अजय कुमार मिश्रा आजमगढ़ 9453766900

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद के फूलपुर में दिनदहाड़े हुए इस बड़े लूट कांड से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था और इसके लिए आजमगढ़ के अधिकारियों को शासन ने कड़ी फटकार भी लगाई थी जिसके बाद सक्रिय हुए अधिकारियों ने आनन-फानन में इस घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.