ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई,आजमगढ़ में धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 5:44 PM IST

आजमगढ़ में पुलिस ने अभियान चला कर 211 लाउडस्पीकरों को हटा दिया. इसके अलावा 75 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित करा दी जबकि 463 लाउड स्पीकरों की ध्वनि को कम करा दिया. पुलिस ने ये कार्रवाई सुप्रीम करोर्ट के आदेश के तहत की है. प्रशासन ने सभी धर्म गुरूओं से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने का आग्रह किया है.

etv bharat
loud

आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 25 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से 211 लाउडस्पीकर हटा दिए. 75 लाउड स्पीकरों की दिशा परिवर्तित करा दी जबकि 463 लाउड स्पीकरों की ध्वनि को कम करा दिया. इसके साथ ही पुलिस ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए धर्म गुरूओं से अपील की कि वे मानक के अनुरूप ही लाउड स्पीकर को बजाए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करें.

सुप्रीम कोर्ट के तहत कार्रवाई: सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुशार पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर लगे लाउड स्पीकरों को हटा दिया. इसमें सर्वाधिक मुबाकरपुर से 23, देवगांव कोतवाली से 11, जीयनपुर से 3, मेंहनगर से 6, फूलपुर से 22 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों को हटा दिया गया. इसी क्रम में बरदह से 17, तरवा से 13, बिलरियागंज से 3, शहर कोतवाली से 11, दीदारगंज से 16, निजामाबाद से 10, जहानांगज से 1, पवई से 11, सरायमीर से 21, सिधारी से 7, रानी की सराय से 3, अतरौलिया से 11, महाराजगंज से 2, कप्तानगंज से 10, कंधरापुर से 3 और तहबरपुर से 1 लाउडस्पीकर को हटाया गया.

यह भी पढ़ें: मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर हटाए गए

75 लाउडस्पीकरों की दिशा परिवर्तित की गई: इसके अलावा कुल 75 लाउड स्पीकरों की दिशा को परिर्वर्तित कराया गया. रौनापार, मेहनाजपुर और अहिरौला से एक भी लाउडस्पीकर नहीं हटाए गये और न ही दिशा परिवर्तित किया गया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि सभी धर्म गुरूओं को न्यायालय के आदेशों से अवगत करा दिया गया है कि रात में 45 डेसिबल और दिन में 55 डेसिबल की सीमा निर्धारित है. उन्होंने बताया कि सभी धर्मगुरूओं ने साथ दिया है और वे भी वीडियो जारी कर लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.