ETV Bharat / state

आजमगढ़: ऑनलाइन गेम से 8 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाले शातिर आरोपी छात्र को सायबर एक्सपर्ट एसपी त्रिवेणी सिंह की पुलिस टीम ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है.

8 लाख की ठगी करने वाला शख्स आगरा से गिरफ्तार
8 लाख की ठगी करने वाला शख्स आगरा से गिरफ्तार

आजमगढ़: जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. एक शख्स ने कक्षा 6 के छात्र को बहला-फुसलाकर ऑनलाइन गेम के माध्यम से उसके पिता के खाते से 8 लाख की ठगी कर ली. ठगी करने वाले आरोपी छात्र को सायबर एक्सपर्ट एसपी त्रिवेणी सिंह की पुलिस टीम ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें पूरा मामला-

जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हेगईपुर गांव के रहने वाले हरिवंश लाल श्रीवास्तव पेशे से एक सरकारी अध्यापक हैं. हरिवंश का बेटा कपिल कक्षा 6 का छात्र है. उसे ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है. ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कुछ साइबर ठग उसके साथ जुड़े और उन्होंने गेम खेलना शुरू कर दिया.

साइबर ठगों ने लगायी 8 लाख की चपत

चैटिंग के समय ठग ने पहले कपिल को पूरे विश्वास में लिया. फिर गेम खरीदने के लिए डेबिड कार्ड का नंबर मांगा. जिसके बाद ठग ने पहले पेटीएम के माध्यम से कुछ रुपये ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद यूपीआई आईडी बनाकर और मोबाइल नम्बर बदलकर धीरे-धीरे एकाउंट से आठ लाख रुपये उड़ा दिए. इसकी जानकारी कपिल के पिता को तब हुई जब वह कुछ रुपये निकालने के लिए बैंक गए और कर्मचारी को चेक दिया. तब बैंक कर्मियों ने बताया कि उनके खाते में एक रुपया भी शेष नहीं बचा है. ये सुनकर कपिल के पिता के होश उड़ गए. जिसके बाद कपिल के पिता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

गेम में हायर हैक देने के बहाने की ठगी

साइबर एक्सपर्ट एसपी त्रिवेणी सिंह को मामले की जानकारी होते ही, वह आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जुट गए. उन्होंने एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगा दी. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर एवं साइबर सेल द्वारा अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सरकारी अध्यापक के खाते से 8 लाख रूपये की ठगी की गयी थी. उनके लड़के को गेम में हायर हैक देने के बहाने डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर खाते से पैसे उड़ाए गए थे. इस गैंग में 6 लड़के और 1 लड़की शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.