ETV Bharat / state

आजमगढ़ में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल बोले- एक शेर से लड़ने के लिए जुट रहा भेड़ियों का झुंड

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:48 PM IST

जिले में उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के महासम्मेलन में आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की.

आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना.
आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना.

आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना.

आजमगढ़ : जिले के राहुलनगर मड़या स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही व्यापारियों को आगे ले जाने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार माफियाओं की सरकार थी. उन्होंने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि एक शेर से लड़ने के लिए भेड़ियों का झुंड इकट्ठा हो रहा है.

आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष कुछ नहीं कर पाएगा. एक स्पष्ट संदेश है कि विपक्ष कमजोर है, और केवल प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एकजुट हुआ है. जनता 2024 के चुनाव में उसको स्पष्ट जवाब देगी. वहीं उन्होंने छोटे दुकानदारों, फुटपाथ व ठेले पर दुकान लगाने वालों को अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने के मामले में कहा कि बिना स्थापित किए विस्थापन नहीं होगा, यह सरकार का स्पष्ट संदेश है.

उन्होंने कहा कि जीएसटी के मामले में सरकार किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देगी और संबंधित विभागों को, प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश भेज दिया गया है. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी का उत्पीड़न ना हो. आबकारी राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव के 80 के दावे पर उन्होंने कहा कि 5 सीट जीतना मुश्किल हो जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर दें.

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के हर जिले में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, राय मशविरा कर रहे हैं, जानकारी ले रहे हैं, इससे उन्हें साफ पता चल रहा है कि सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी. उन्होंने कानून व्यवस्था मजबूत होने का दावा किया. पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और कोर्ट परिसर में संजीव महेश्वरी की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि गंभीरता से जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय में 210 पदों पर तत्काल भर्ती के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.