ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के आजमगढ़ के दौरे के सियासी मायने, लौंगलता के बहाने अपनी भूमि की निगरानी

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:29 AM IST

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव

आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) हीरालाल के लौंगलता की दुकान पर रुके जहां उन्होंने मिठाई खाई, उसकी जमकर तारीफ करते अपनी 38 बिस्वा जमीन की निगरानी की.

आजमगढ़: जिला कारागार में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (Bahubali MLA Ramakant Yadav) से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) की कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले आचानक अनवरगंज में बाजार मशहूर हीरालाल लौंगलत्ते की दुकान पर रूके. वे दुकान पर पहुंचे और लौंगलत्ते का स्वाद चखे. पैक कराकर घर भी ले गए. देर शाम अखिलेष यादव ने यह जानकारी ट्वीट कर दी. लेकिन कम ही लोग जानते है कि अखिलेश यादव का लौंगलता खाना महज एक बहाना था असली मकसद उनका अपनी भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी थी.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वर्ष 2021 में अनवरगंज बाजार में कई एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराई थी. उस समय पार्टी की तरफ से यह बताया गया था कि इस भूमि पर पूर्वांचल को साधने के लिए एक बड़ा सा समाजवादी पार्टी का कार्यालय का खुलेगा. कार्यालय हाईटेक सुविधा से लैस होने के साथ ही इसमें नेताओं के आराम करने के लिए कमरे के साथ कार्यकर्ताओं के भी रहने के इंतजाम होंगे, लेकिन आज तक इस भूमि पर कोई निर्माण नहीं हुआ है.

जानकारी देते हीरालाल


सोमवार को अखिलेश यादव जब जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए तो अखिलेश को सेहदा में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंजर से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ना था. इंटरचेंजर से करीब 500 मीटर पहले उनका काफिला आचानक अनवरगंज में बाजार में रुका. उसके बाद वे सीधे हीरालाल लौंगलत्ते की दुकान पर पहुंचे.

  • हीरा लाल की दुकान में लौंगलता की मिठास… ये मिठास बनी रहे… pic.twitter.com/R7ifCyxUFm

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने विधायक रमाकांत यादव से जेल में की मुलाकात, कहा उनको फर्जी फंसाया गया

दुकान पर सपा मुखिया को देखते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गये. इस दौरान अखिलेश यादव ने लौंगलत्ते को जहां चखा वहीं, पैक कराकर घर ले गए. अखिलेश यादव करीब 25 मिनट तक दुकान पर मौजूद रहे और चाय भी पी. यही पर उन्होंने अपनी भूमि के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गये.

लौंगलता
लौंगलता
हीरालाल ने बताया कि उनकी दुकान करीब 37 साल पुरानी है. वे लौंगलत्ते के साथ छोले, चाय आदि भी बेचते है. लेकिन उनका लौंगलता काफी पसंद है. उन्होने बताया कि अखिलेश यादव आये थे और उनकी दुकान पर करीब 20 मिनट तक बैठे. उन्होन लौंगलता खाया और चाय पी. साथ ही उनको और उनके कर्मचारियों को दो-दो हजार रूपये की बख्सीस भी दिये.
etv
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ेंः जब अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए पूर्व MLC तो जड़ दिया सपा कार्यकर्ता को थप्पड़, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.