ETV Bharat / state

आज़मगढ़: नशे में धुत सिपाही ने पुलिस लाइन गेट पर किया हंगामा, सस्पेंड

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिम्मेदार ही हंगामा करने लगा. जिले के पुलिस लाइन गेट के बाहर पुलिस विभाग में कार्यरत कांस्टेबल नशे में धुत होकर हंगामा किया और राहगीरों से बदतमीजी की. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी कांस्टेबल ने बदतमीजी की. इसके बाद एसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

नशे में धुत सिपाही को समझाते पुलिसकर्मी.
नशे में धुत सिपाही को समझाते पुलिसकर्मी.

आजमगढ़ः पुलिस लाइन गेट के पास एक कांस्टेबल देर रात नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. नशे में धुत्त होकर वह राहगीरों से बदतमीजी भी कर रहा था, इस दौरान यहां पहुंचे पुलिस के दूसरे जवानों से भी वह उलझ गया. सूचना पर प्रतिसार निरीक्षक मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और उनकी रिपोर्ट पर एसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है.

नशे में धुत सिपाही ने आजमगढ़ में किया हंगामा.

कांस्टेबल ने राहगीरों से की बदतमीजी
जिले में जहां आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, तो वहीं अब पुलिस का कॉन्स्टेबल अपनी ड्यूटी छोड़ नशे में धुत रिजर्व पुलिस लाइन गेट के सामने हंगामा करते हुए मोबाइल में कैद हो गया, इसकी वीडियो वायरल हो गयी है. पुलिस के अनुसार हंगामा कर रहा व्यक्ति महकमे का कांस्टेबल दीपक वर्मा है. अक्सर ही वह नशे की हालत में हंगामा करता रहता है. देर रात दीपक वर्मा पुलिस लाइन गेट के पास ही मुख्य मार्ग पर हंगामा कर रहा था. इस दौरान वह राहगीरों के साथ बदतमीजी भी कर रहा था. इसकी सूचना किसी ने कंट्रोल रूम को देने के साथ ही एसपी सुधीर सिंह को भी दे दी. इस पर प्रतिसार निरीक्षक के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर रात में ही पहुंच गए. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हंगामा कर रहा कांस्टेबल जा चुका था.

पहले भी नशे में हंगामा कर चुका है कांस्टेबल
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि हंगामा करने वाला विभाग में तैनात सिपाही दीपक वर्मा था. वह पूर्व में भी ऐसी हरकत कर निलंबित हुआ है. आरआई की रिपोर्ट पर उसे पुन: निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.