ETV Bharat / state

आजगमढ़ में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पथराव, जीप का शीशा तोड़ा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:22 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

आजगमढ़ में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला ( Attack on Police Team in Azamgarh) कर दिया. जीप का शीशा तोड़ दिया. मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.

एसपी ने यह जानकारी दी.

आजमगढ़ः जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैसपुर गांव में बुधवार की रात साढ़े आठ बजे मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला ( Attack on Police Team in Azamgarh) बोल दिया. पुलिस पर पथराव करने के साथ ही जीप का शीशा तोड़ दिया. सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ ही सीओ व एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कवायद में अधिकारी व फोर्स लगे हुए हैं.

वैसपुर गांव निवासी राजू निषाद व अरुण सिंह के बीच 26 नवंबर को किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. राजू पक्ष से तीन और अरुण सिंह पक्ष से छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

बुधवार की रात आठ बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली कि गांव में दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए है और मारपीट की संभावना बन रही है. इस सूचना पर अतरौलिया थाना पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस के गांव में पहुंचते ही कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस वालों को भागकर जान बचानी पड़ी.

वहीं, पुलिस पर हमले की सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ ही सीओ बूढ़नपुर व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पीएसी को भी मौके पर बुला लिया गया है. इस बाबात एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट पूर्व में हुई थी. बुधवार की शाम भी मारपीट के संभावना की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची थी. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मौके पर भारी संख्या में फोर्स के साथ ही एडिशनल व सीओ मौजूद है और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

ये भी पढ़ेंः बिना सिंदूरदान के ही सामूहिक विवाह में कई जोड़ों ने कर ली शादी, खुला फर्जीवाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.