ETV Bharat / state

यूपी में सब चंगा पर बोले कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी-बुलडोजर युग बा, मर्डर होत बा

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:34 PM IST

सीएम योगी के यूपी में सब चंगा है वाले बयान पर कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी ने निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

आजमगढ़: सीएम योगी द्वारा यूपी में सब चंगा है बयान पर कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि योगी के राज में का बा, बुलडोजर युग बा, मर्डर होत बा, न वकील व न अदालत की जरूरत बा. नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार रविकांत त्रिपाठी के पिता मधुसूदन त्रिपाठी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

यह बोले कांग्रेस नेता मधुसूदन त्रिपाठी.

उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस प्रत्याशी को मिलता है तो प्राथमिकता आजमगढ़ नगर पालिका परिषद के क्षेत्र के विस्तारीकरण की होगी. इसके साथ नगर विकास के लिए सीवर लाइन निर्माण कराया जाएगा.

शहर क्षेत्र में स्थित पुराने जेल परिसर की भूमि के स्वामी स्व. त्रिपुरारी पूजनप्रताप सिंह उर्फ बच्चा बाबू के सुपुत्र सुमन सिंह व उनके परिवार की सहमति से पूरे परिसर पर पार्क बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेहता पुस्तकालय, हरिऔध कला भवन व अन्य पुस्तकालयों का जीर्णोद्धार तथा नए पुस्तकालयों की स्थापना कराई जाएगी.

नगर क्षेत्र में अधिवक्ता बंधु के तीन संघ दीवानी, सेंट्रल बार, कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारियों की सहमति से उनसे संबंधित हित के कार्य पूरे किए जाएंगे. शहर को साफ रखने के सम्पूर्ण प्रयास किए जाएंगे. नगर पालिका के सफाई कर्मियों के जीवन स्तर को ऊंचा करने कि लिए उनके वेतन आदि पर पुनर्विचार किया जाएगा. नगर के विकास हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 व 39ए के अनुसार जन समुदाय के उत्थान के कार्य किये जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की कार्यशैली को लेकर भी कई सवाल उठाए.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में सिरफिरे पड़ोसी ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, रिपोर्ट दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.